बरेली । राष्ट्र जागरण युवा संगठन महिला मोर्चा महानगर अध्यक्ष सुरभि चौहान के नेतृत्व में संगठन के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने पटेल चौक पर सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती मनाई गई। इस दौरान जिला अध्यक्ष गौ सेवा के अंकुर चौहान ने सभी के साथ मिलकर सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।

इसके उपरांत वंदेमातरम का गायन किया। इस दौरान सुरभि चौहान ने बताया कि सरदार पटेल ने देश को संवारने के लिए अपना संपूर्ण जीवन लगा दिया।आज हम सभी को अपने देश की एकता के लिए सभी को एकजुट होकर साथ चलना चाहिए । इस मौके पर गिरीश कपूर ने कहा कि एकता में ही शक्ति होती है ।और पटेल जी ने भी यही संदेश देकर देश को जोड़ने का प्रयास किया था हम सभी के लिए प्रेरणा स्रोत है । हमे उनके पद चिन्हों पर चलना चाहिए । इस अवसर पर संस्थापक , सचिव सौरभ शर्मा , गिरीश कपूर , अंकुर चौहान , सुरभि चौहान , विमल भारद्वाज , आशीष सक्सेना , वीर सिंह , पंकज शर्मा , सुशील भास्कर , तुषार शर्मा ,ऋतिक प्रजापति , आदि मौजूद रहे।