रेलवे का बड़ा अपडेट: बरेली होकर चलने वाली चार ट्रेनें रद्द, तीन महीने तक 14 गाड़ियों की रफ्तार पर असर

बरेली:बरेली जंक्शन से होकर गुजरने वाली मुरादाबाद मंडल की 14 ट्रेनें कोहरे के चलते तीन माह तक प्रभावित रहेंगी। सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता की ओर से जारी विज्ञप्ति के मुताबिक, 15903 चंडीगढ़ एक्सप्रेस एक दिसंबर 2025 से 27 फरवरी 2026 तक निरस्त रहेगी। 15904 डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस तीन दिसंबर 2025 से एक मार्च 2026 तक निरस्त रहेगी। 12583 लखनऊ-आनंद विहार डबर डेकर व 12584 आनंद विहार-खनऊ डबल डेकर ट्रेनें दो दिसंबर 2025 से 15 फरवरी 2026 तक पूर्ण रूप से निरस्त रहेंगी। इसके साथ ही 10 के फेरे घटाए गए हैं।इन ट्रेनों के फेरों में की गई कमी
– 15909 अवध-असम एक्सप्रेस का छह, 13, 20, 27 दिसंबर 2025, तीन 10, 17, 24, 21 जनवरी 2026, सात, 14, 21 व 28 फरवरी 2026 को संचालन नहीं होगा।
– 15910 अवध-असम एक्सप्रेस का नौ, 16, 23, 30 दिसंबर 2025, छह, 13, 20, 27 जनवरी 2026, तीन, 10, 17, 24 फरवरी 2026 व तीन मार्च 2026 को संचालन नहीं होगा।
– 15119 जनता एक्सप्रेस का एक, चार, छह, आठ, 11, 13, 15, 20, 22, 25, 27, 29 दिसंबर 2025,एक, तीन, पांच, आठ, 10, 12, 15, 17, 19, 22, 24, 26, 29, 31 जनवरी 2026, दो, पांच, सात, नौ, 12 व 14 फरवरी 2026 को संचालन नहीं होगा।
– 15120 जनता एक्सप्रेस का दो, पांच, सात, नौ, 12, 14, 16, 19, 21, 23, 26, 28, 30 दिसंबर 2025, दो, चार, छह, नौ, 11, 13, 16, 18, 20, 23, 25, 27, 30 जनवरी 2026, एक, तीन छह, आठ, 10, 13, 15 फरवरी 2026 को संचालन नहीं होगा।
– 15127 काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस का दो, पांच, नौ, 12, 16, 19, 23, 26, 30 दिसंबर 2025, तीन, सात, 10, 14, 17, 21, 24, 28, 31 जनवरी 2026, चार, सात, 11 व 14 फरवरी 2026 को संचालन नहीं होगा।
– 15128 काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस का तीन, छह, 10, 13, 17, 20, 24, 27, 31 दिसंबर 2025, तीन, सात, 10, 14, 17, 21, 24, 28, 31 जनवरी 2026, चार, सात, 11, 14 फरवरी 2026 को संचालन नहीं होगा।
– 15074 त्रिवेणी एक्सप्रेस का दो, तीन, छह, नौ, 10, 13, 16, 17, 20, 23, 24, 27, 30, 31 दिसंबर 2025, तीन, छह, सात, 10, 13, 14, 17, 20, 21, 24, 27, 28, 31 जनवरी 2026, तीन, चार, सात, 10, 11, 14 फरवरी 2026 को संचालन नहीं किया जाएगा।
– 15073 त्रिवेणी एक्सप्रेस का तीन, चार, सात, 10, 11, 14, 17, 18, 21, 24, 25, 28, 31 दिसंबर 2025, एक, चार, सात, आठ, 11, 14, 15, 18, 21, 22, 25, 28, 29 जनवरी 2026, एक, चार, पांच, आठ, 11, 12, 15 फरवरी 2026 को संचालन नहीं होगा।
– 15076 त्रिवेणी एक्सप्रेस का दो, तीन, छह, नौ, 10, 13, 16, 17, 20, 23, 24, 27, 30, 31 दिसंबर 2025, तीन, छह, सात, 10, 13, 14, 17, 20, 21, 24, 27, 28, 31 जनवरी 2026, तीन, चार, सात, 10, 11, 14 फरवरी 2026 को संचालन नहीं किया जाएगा।
– 15075 त्रिवेणी एक्सप्रेस का तीन, चार, सात, 10, 11, 14, 17, 18, 21, 24, 25, 28, 31 दिसंबर 2025, एक, चार, सात, आठ, 11, 14, 15, 18, 21, 22, 25, 28, 29 जनवरी 2026, एक, चार, पांच, आठ, 11, 12, 15 फरवरी 2026 को संचालन नहीं किया जाएगा।