लखनऊ में आज शाम 6 बजे से रूट डायवर्जन लागू, इन रास्तों से बचें, वैकल्पिक मार्ग अपनाएं

लखनऊः ​राजधानी लखनऊ के तिलक मार्ग पर शनिवार 27 दिसंबर को आयोजित होने वाले पुलिस अधिकारी का दो दिवसीय वीवीआईपी कार्यक्रम के मद्देनजर यातायात पुलिस ने ट्रैफिक डायवर्जन लागू किया गया है. ये व्यवस्था शाम 6:00 बजे से कार्यक्रम की समाप्ति तक प्रभावी रहेगी. अगर आप आज शाम इस इलाके से गुजरने वाले हैं, तो घर से निकलने से पहले ऑप्शनल रास्तों की जानकारी जरूर कर लें.

बता दें, गोमती नगर स्थित सिग्नेचर बिल्डिंग पुलिस मुख्यालय में पुलिस अधिकारियों का दो दिवसीय सम्मेलन होगा. जिसमें सीएम योगी आदित्यनाथ शिरकत करेंगे.

इन रास्तों पर रहेगा प्रतिबंध-

​जियामऊ मोड़ से आवाजाही बंद: जियामऊ मोड़ से कार्यक्रम स्थल, डालीबाग तिराहा, मस्जिद तिराहा और दैनिक जागरण चौराहा की तरफ सामान्य वाहन नहीं जा सकेंगे.

इस रास्ते पर न जाएं: दैनिक जागरण चौराहा, मस्जिद चौराहा और डालीबाग चौराहा से डीजीपी आवास (कार्यक्रम स्थल) और जियामऊ मोड़ की तरफ ट्रैफिक प्रतिबंधित रहेगा.

इन वैकल्पिक मार्गों का करें प्रयोग-

जियामऊ की तरफ जाने वाले वाहन 1090 चौराहा, पीएनटी (बालू अड्डा) चौराहा, डालीबाग तिराहा या गोल्फ क्लब/बंदरियाबाग चौराहा होकर निकल सकेंगे.
दैनिक जागरण की ओर से आने वाले वाहन पीएनटी चौराहा, 1090 चौराहा या सिकंदरबाग चौराहा होकर अपने गंतव्य को जा पाएंगे.इमरजेंसी स्थिति के लिए छूट: डीसीपी ​ट्रैफिक कमलेश दीक्षित ने स्पष्ट किया है कि डायवर्जन के बावजूद एम्बुलेंस, स्कूली वाहन, फायर सर्विस और शव वाहन जैसे आपातकालीन वाहनों को नहीं रोका जाएगा. वैकल्पिक मार्ग न होने की स्थिति में इन्हें प्रतिबंधित रास्तों से भी सुरक्षित निकाला जाएगा. किसी भी समस्या या जानकारी के लिए आप ट्रैफिक कंट्रोल नंबर 9454405155 पर संपर्क कर सकते हैं.

शाम 6 बजे से जियामऊ और दैनिक जागरण चौराहे के आसपास का इलाका सामान्य यातायात के लिए बंद रहेगा. पुलिस ने जनता से अपील की है, कि वे असुविधा से बचने के लिए डायवर्जन मार्ग का ही उपयोग करें.