लोकसभा चुनाव को लेकर बरेली पहुची आरएलडी महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष

राष्ट्रीय लोकदल जनता की समस्याओं को लेकर सदैव तत्पर है

लोकसभा चुनाव को लेकर बरेली पहुची आरएलडी महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष
लोकसभा चुनाव को लेकर बरेली पहुची आरएलडी महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष

बरेली । राष्ट्रीय लोकदल महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष ममता शुक्ला ने आज बरेली पहुंचकर के कार्यकर्ताओं से बात की और पार्टी को मजबूत कर बनाने का आवाहन किया उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव के मध्य नजर पार्टी अपने कार्यकर्ताओं को मजबूत करने के उद्देश्य से मैं आज यहां बरेली पहुंची हूं मौजूदा वक्त में बेरोजगारी की समस्या बिजली पानी की समस्या महंगाई आदि कानून व्यवस्था आदि से जनता त्रस्त आ चुकी है। राष्ट्रीय लोकदल जनता की समस्याओं को लेकर सदैव तत्पर है और आंदोलन करेगा आने वाले समय में गठबंधन की बात पर ममता शुक्ला ने कहा कि यह पार्टी नेतृत्व का मामला है पार्टी नेतृत्व जैसा दिशा निर्देश जारी करेगा उसके अनुसार में काम करना होगा हम जगह-जगह प्रत्येक जनपद में जाकर पार्टी को मजबूत करने का काम कर रहे हैं और आगे भी करते रहेंगे। इस मौक पर रौनक खान क्षेत्रीय अध्यक्ष महिला मोर्चा , सुमन सिंह परिहार , मंजू शुक्ला , मोहम्मद मतलूम जिला अध्यक्ष , सर्वेश पाठक , विजय बहादुर सक्सेना , ओम पाल कश्यप , एजाज़ अहमद , राजवीर उपाध्याय , धीरेंद्र पाल गंगवार , चांद बाबू ,शाहदत हुसैन , कमज़ीत सिंह , रईस खान आदि मौजूद रहे ।