विद्यार्थियों को गुरु का आदर-सत्कार करना चाहिए : सुधांशु जी महाराज

सरस्वती माता का चित्र अपने कमरे में लगाना चाहिए

बरेली। आचार्य परम पूज्य श्री सुधांशु जी महाराज का विधार्थी सत्र प्रारंभ हुआ । सर्व प्रथम योग गुरु अर्चिका दीदी ने कुछ सूत्र सिखाये और ऊं का उच्चारण कराया । तत्पश्चात महाराज जी ने बच्चों को आशीर्वाद देते हुए कहा विद्यार्थियों को गुरु का आदर-सत्कार करना चाहिए । यही विधार्थी जीवन में अपना उत्थान कर सकते हैं और मेहनत करके आगे बढ़ते रहे । विधार्थियों को स्कूल कालेज में कार्यक्रम में भाग लेना चाहिए और अपनी लीडरशिप को आगे बढ़ाना चाहिए । विधार्थियों को सभी का सम्मान करना चाहिए।

विद्यार्थियों को गुरु का आदर-सत्कार करना चाहिए : सुधांशु जी महाराज
विद्यार्थियों को गुरु का आदर-सत्कार करना चाहिए : सुधांशु जी महाराज

अपनी किस्मत को अपनी मेहनत संवारना चाहिए गायत्री मंत्र का उच्चारण करते रहना चाहिए । सरस्वती माता का चित्र अपने कमरे में लगाना चाहिए और फिर पढ़ना चाहिए जब पढ़ने बैठें तो एक गिलास पानी रखे और जब सुस्ती आये तब पानी का सेवन कर लें । जिस बच्चे की याददाश्त कमजोर है तो बादाम, अखरोट, गाजर, आंवला आदि का सेवन करना चाहिए और अपनी मेहनत से आगे बढ़ना चाहिए बच्चों को बहुत बहुत आशीर्वाद दिया और बहुत सारे सूत्र महाराज जी ने बताये । इस विधार्थी सत्र में मनोहर भूषण इन्टर कालेज,गुलाव राय इन्टर कालेज, फ्यूचर ग्रुप मैनजमेंट, राजश्री ग्रुप आफ मैनेजमेंट के सी एम टी मैंनेजमेंट कालेज , सरस्वती विद्या मंदिर ब्रज लोक , के डी एम इन्टर कालेज के विधार्थियों और शिक्षकों ने भाग लिया। महाराज श्री ने सभी बच्चों को आशीर्वाद दिया और आगे बढ़ने की प्रेरणा दी । विधार्थी सत्र के पश्चात महाराज जी का स्वागत डा अरुण कुमार वन मंत्री उत्तर प्रदेश ने किया और आशीर्वाद प्राप्त किया ।

विद्यार्थियों को गुरु का आदर-सत्कार करना चाहिए : सुधांशु जी महाराज
विद्यार्थियों को गुरु का आदर-सत्कार करना चाहिए : सुधांशु जी महाराज

डॉ विनोद पागरानी, सुरेश गुप्ता, नीरव अग्रवाल, पुनीत अग्रवाल, शशांक भाटिया प्रांत संघ संचालक रमेश अनेजा , अवंतिका फ्यूचर ग्रुप की छात्रा, राधिका कश्यप सरस्वती विद्या मंदिर गिरीश चंद्र, प्रमोद, गुरू मेहरोत्रा, दीपक गुलाटी, श्रद्धा , सरस्वती विद्या मंदिर आदि सभी ने महाराज जी का स्वागत किया और आशीर्वाद प्राप्त किया ।
कथा के सफल आयोजन में राकेश अग्रवाल ,रश्मि अग्रवाल, किरण सिंह ,राकेश गुप्ता श्रीकांत शर्मा संजय पाठक , एमके पाठक, सुरेश गुप्ता ,महेंद्र गंगवार नीरज माथुर ,वेद अरोड़ा ,नरेंद्र नाथ खुराना, संदीप मेहरा, पवन अरोड़ा, देवेंद्र खंडेलवाल , संजय गर्ग , राजीव भल्ला , नूतन मिश्रा , राजेश कटिया रमाशंकर पचौरी का सक्रिय सहयोग रहा