बरेली । जिला अस्पताल बरेली में सीएमओ विश्राम सिंह की उपस्थिति में विश्व एड्स दिवस का समारोह आयोजित किया गया। जिसमे सीएमएस जिला अस्पताल जिला क्षय/एड्स नियंत्रण अधिकारी, एआरटी सेंटर के मेडिकल ऑफिसर , जिला अस्पताल के पैथालॉजिस्ट के पी सिंह , यू वी सिंह और जिला क्षय रोग केंद्र से डीपीटीसी आलोक कुमार अन्य एचआईवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।


जिसमे मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने मरीजों और आम जन को एचआईवी के बारे जागरूक करवाया तथा उससे बचाओ के उपाय बताए और इस संगोष्ठी के उपलक्ष्य में जिला क्षय/एड्स नियंत्रण अधिकारी ने एड्स दिवस की थीम “Let Community Lead” के अनुसार एच आई वी संक्रमितों के साथ किए जाने वाले भेद भाव की समाप्ति, एड्स की समाप्ति तथा महामारियों की समाप्ति करने की तथा अन्य लोगों को एड्स के प्रति जागरूक करने की शपथ दिलाई।