शिव सैनिकों ने विजयदशमी पर्व पर किया शस्त्रों का पूजन

आतंकवाद के विरुद्ध भरी हुंकार, संघर्ष का आह्वान

बरेली। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी शिवसेना (शिंदे) जनपद बरेली द्वारा अपना परम्परागत विजयदशमी पर्व हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया एवं शौर्य व पराक्रम के प्रतीक शस्त्रों का पूजन , हनुमान चालीसा का पाठ किया गया । शस्त्र पूजन कार्यक्रम क्षेत्रीय कार्यालय अलखनाथ मंदिर रोड निकट कृष्णा अस्पताल के पास शिवसेना जिला प्रमुख दीपक पाठक एवं प्रदेश सचिव अनिल मिश्रा के संयुक्त नेतृत्व में विजयदशमी पर्व एवं शस्त्र पूजन कार्यक्रम पंडित अंकित मिश्रा के मंत्रोच्चारण एवं विधिवत पूजन के साथ सम्पन्न किया गया ।
शिवसेना जिला प्रमुख दीपक पाठक ने बताया कि शिवसेना संस्थापक प्रमुख शेरे हिन्दू हृदय सम्राट बालासाहेब ठाकरे द्वारा मुम्बई के छत्रपति शिवाजी पार्क में विजयदशमी पर्व के दिन विशाल दशहरा रैली एवं शस्त्र पूजन की परम्परा शुरू की गई थी, जो की असत्य, बुराई पर अच्छाई की विजय एवं आतंकवाद, दुराचार, अनीति के विनाश का प्रतीक है।

शिव सैनिकों ने विजयदशमी पर्व पर किया शस्त्रों का पूजन
शिव सैनिकों ने विजयदशमी पर्व पर किया शस्त्रों का पूजन

शिवसेना प्रदेश सचिव अनिल मिश्रा ने कहा कि परम्परागत विजयदशमी पर्व को हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी हर्षोल्लास पूर्वक मनाते हुए सभी शिवसैनिक वह पदाधिकारियों ने अपने अपने शस्त्रों त्रिशूल, तलवारें,भाला, फरसा कृपाण, बंदूकों को लहराकर हर हर महादेव, जय जय श्री राम के उदघोष के साथ आतंकवाद के विरुद्ध हुंकार भरी है और संघर्ष का आह्वान किया है ।
इस हिन्दू राष्ट्र से सभी हिन्दू विरोधी ताकतों, षड्यंत्र कारकों का समूल विनाश होने तक शिवसेना शांत नहीं बैठेगी।

कार्यक्रम के अंतिम चरण में श्री हनुमान चालीसा पाठ एवं प्रसाद वितरण के साथ शस्त्र पूजन कार्यक्रम सम्पन्न हुआ । इस अवसर पर प्रमुख रूप से वरिष्ठ पूर्व मंडल महासचिव शिवसेना दिवाकर आर्य, पूर्व मंडल सचिव अश्विनी सक्सेना, महानगर प्रमुख धनपाल सिंह, डॉ मनीष यादव ,महासचिव संतोष सिंह, जिला उपाध्यक्ष अंकुर अग्निहोत्री, जिला उपाध्यक्ष नवीन शर्मा, जिला उपाध्यक्ष देवांश पाठक, जिला उपाध्यक्ष विश्व प्रताप सिंह, जिला सचिव नवीन सक्सेना, शैलेंद्र मिश्रा, राम रतन वर्मा, हरिनंदन राजपूत, महानगर सचिव राकेश यादव, सहित सैकड़ो शिव सैनिक उपस्थित रहे।