संविधान दिवस पर प्रबुद्ध महिला संघ ने किया महिलाओं को जागरूक

सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा नाटक मंचन भी किए गए

बरेली। प्रबुद्ध महिला संघ, द्वारा महानगर कॉलोनी के कम्युनिटी सेंटर मे संविधान दिवस का शानदार और सफल आयोजन किया गया। इस आयोजन को केवल महिलाओं के द्वारा आयोजित और संचालित किया गया था जिसमें उनकी ऊर्जा, प्रबंधन कौशल और मंच संचालन क़ी परिलक्षित हुई। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. मंजू अशोक, उपनिदेशक, अर्थ एवं संख्या विभाग, लखनऊ, विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ बी पी अशोक पुलिस अधीक्षक लखनऊ, गजेंद्र कुमार,मण्डलीय उप शिक्षा निदेशक, बरेली तथा उड़ान इंटरनेशनल स्कूल केसरपुर के संचालक गजेन्द्र पटेल भी उपस्थित हुए। उन्होंने संविधान के ऐतिहासिक पहलुओं तथा बहुजन समाज के लिए उसकी महत्ता को रेखांकित किया गया।कार्यक्रम में वक्ताओं के द्वारा जहां भारतीय संविधान के सम्बन्ध में तथा उसके सामाजिक, आर्थिक राजनीतिक और शैक्षिक सरोकारों की विस्तृत चर्चा की वहीं पर बच्चों तथा प्रबुद्ध महिला संघ की बहनों के द्वारा सामाजिक कुरीतियों पर प्रहार करने वाले तथा बहुजन समाज के महान व्यक्तित्वों के सम्बन्ध में सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा नाटक मंचन भी किए गए। केसरपुर स्थित उड़ान इंटरनेशनल स्कूल के शिक्षकों तथा बच्चों के द्वारा भी इस अवसर पर तथाकथित साधुओं और बाबाओं के द्वारा चमत्कार दिखाकर भोले – भाले लोगों को ठगने की घटनाओं से बचाने के लिए विज्ञान के उपयोग के द्वारा भंडाफोड़ करने संबंधी नाटिका की प्रस्तुति की गई और उनको जागरूक किया गया, लिंगभेद, जातिभेद, अंधविश्वास को समाहित करते हुए बच्चों , युवा महिलाओं ने कविता,गीत,नृत्य, एकांकी के साथ महान व्यक्तित्वों के वेशभूषा में शैक्षिक और मोटिवेशनल प्रस्तुतियां प्रस्तुत कीं।गीत,संगीतऔर मनभावन कार्यक्रमों ने नीरसता को निकट नहीं आने दिया और बाबासाहब की प्रेरणा लगातार बलवती होती रही ।