सचिव ने पात्र को बनाया अपात्र, महिलाओं ने की जिलाधिकारी से शिकायत

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास दिलवाने के नाम पर पात्र होते हुए अपात्र बना दिया

बरेली। फरीदपुर ब्लॉक , थाना फतेहगंज पूर्वी के ग्राम नगरिया कला और ग्राम खनी नवादा के रहने बाली दो दर्जन महिलाओं ने जिलाधिकारी से शिकायत की है की सचिव ने हेरा फेरी करके पात्र लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना से नाम काटकर अपात्र बना दिया है आरती पत्नी रामविलास रोजगार सेवक है और 2017 से कार्यरत है फरीदपुर ब्लॉक के नगरिया कला और खनी नवादा में प्रधानमंत्री आवास योजना में महिलाओं नाम आ गया था लेकिन सचिव विजय सिंह ने बिना जांच किए ही उसका नाम काटकर अपात्र बना दिया है ऐसे एक अन्य महिला सुनीता पत्नी जगपाल , निवासी नगरिया कला ग्राम खनी नवादा ने जिलाधिकारी से शिकायत की है कि उसका नाम भी प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास दिलवाने के नाम पर पात्र होते हुए अपात्र बना दिया गया है

सचिव ने पात्र को बनाया अपात्र, महिलाओं ने की जिलाधिकारी से शिकायत
सचिव ने पात्र को बनाया अपात्र, महिलाओं ने की जिलाधिकारी से शिकायत

महिलाओं ने बताया कि उनकी देनीय स्थित और आर्थिक स्थिति बहुत खराब है और वह ओबीसी कैटेगरी में आती हैं झोपड़पट्टी में रहती है जब लोगों ने इस बाबत ग्राम प्रधान से पूछा कि उसका नाम क्यों काट दिया गया है तो उन्होंने बताया कि तुम लोगों ने हमें वोट नहीं दिया है इस कारण तुम्हारा नाम लिस्ट से काट दिया गया प्रेरित महिलाओं ने जिलाधिकारी से शिकायत की है कि मामले की जांच कर नाम काटने वाले सचिव और ग्राम प्रधान के खिलाफ कार्रवाई की जाए ताकि उनको रहने के लिए आवास मिल सके उन्होंने बताया कि ग्राम प्रधान जातिवाद फैला रहा है और अहीर जाति का है हम लोग ओबीसी जाति के हैं और उनके अंत्योदय कार्ड भी बनवा रहा है हमारी कोई मदद नहीं कर रहा है इस प्रकरण में पूर्ण जांच करके हमको न्याय दिलाया जाए , शिकायत करने बाली महिलाओं में ग्राम नगरिया कला और खनी नवादा की रहने बाली नत्थो देवी पत्नी मैकूलाल , मीरा देवी पत्नी राजेन्द्र , राजेश्वरी पत्नी ऋषि पाल , सत्य कुमारी पत्नी रामौतार , गीता देवी पति रविन्द्र , गौरी पति ऋषि पाल , प्रेम वती पत्नी किशोर , सीमा देवी पत्नी सत्यपाल , रेशम पत्नी जितेंद्र , शशीबाला पत्नी सुनील , पूनम पत्नी अनिल , जागेश्वरी देवी पत्नी रामवीर , रामवती पत्नी सोमपाल , रामवेटी पत्नी पूरनलाल , कन्यावती पत्नी राम रहीश , सुनीता पत्नी जगपाल , मुन्नी देवी पत्नी भगवान दास , सोनी पत्नी पुष्पेंद्र , ऊषा पत्नी मुन्नन लाल , रामवती पत्नी छोटे आदि महिलाएं मौजूद रही।