सड़क किनारे खड़ी कार से टकराई प्रयागराज से लौट रही कार, हादसे में तीन घायल

रायबरेली: प्रयागराज से लौट रही कार सड़क किनारे खड़ी कार से टकरा गई। हादसे में तीन लोग घायल हो गए। कार सवार प्रयागराज महाकुंभ से वापस लौट रहे थे।
मिल एरिया थाना क्षेत्र के रतापुर चौराहे के पास मंगलवार को महाकुंभ से वापस आ रही कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़ी कार से टकरा गई।
हादसे में पंकज शुक्ला, मयंक और अभय पांडे घायल हो गए जिनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। यह तीनों लोग महाकुंभ से स्नान कर वापस अपने घर लखनऊ के जानकीपुरम जा रहे थे।
वरिष्ठ उपनिरीक्षक राजेश सिंह ने बताया खड़ी कार में टक्कर मारी गई है। तीन लोग घायल हुए हैं जिनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।