सफाई कर्मचारी की पिटाई से मचा हंगामा , दरगाह के रास्ता को कूड़ा डालकर किया बन्द

आक्रोशित सफाई कर्मियों ने अपना विरोध जताते हुए रास्ते पर कूड़ा डाल दिया

बरेली। थाना कोतवाली क्षेत्र में शनिवार सुबह दरगाह आला हजरत के मोड़ तिराहा पर सफाई कर्मचारी गाड़ी से कूड़ा उठाते समय से कुछ लोगों से विवाद हो गया , जिससे हंगामा हो गया। आक्रोशित सफाई कर्मियों ने अपना विरोध जताते हुए रास्ते पर कूड़ा डाल दिया।

सफाई कर्मचारी की पिटाई से मचा हंगामा , दरगाह के रास्ता को कूड़ा डालकर किया बन्द
सफाई कर्मचारी की पिटाई से मचा हंगामा , दरगाह के रास्ता को कूड़ा डालकर किया बन्द

जानकारी के मुताबिक मियां की गाड़ी आ रही थी तभी मियां के ड्राइवर शाहरुख ने गाड़ी हटाने को कहा इसी बात को लेकर शाहरुख से कहा सुनी हो गई । आरोप यह भी है कि शाहरुख ने ड्राइवर सर्वेश कुमार को गाड़ी से खींच लिया सड़क पर ड़ालकर पिटाई करना शुरु कर दी उसके बाद सर्वेश कुमार को खींच कर दरगाह बाली गली में ले गए पीछे सफाई कर्मचारी सुरेन्द्र पहुचा शाहरुख के दो और साथियों के साथ मिलकर मारपीट की तभी सफाई कर्मचारी शेरसिंह आ गया उसको भी गालियां दी ।

सफाई कर्मचारी की पिटाई से मचा हंगामा , दरगाह के रास्ता को कूड़ा डालकर किया बन्द
सफाई कर्मचारी की पिटाई से मचा हंगामा , दरगाह के रास्ता को कूड़ा डालकर किया बन्द

पिटाई के बाद कर्मचारियों ने नगर निगम के अधिकारियो और यूनियन नेता राजेश कुमार को सूचना दी सभी कर्मचारी यूनियन नेता राजेश कुमार अपने साथियों के साथ घटना स्थल पहुच गए सड़क पर कूड़ा से भरी गाड़ियों को दरगाह आला हजरत जाने बाले तिराहा पर कूड़ा लौट दिया आला हजरत दरगाह जाने का रास्ता बन्द कर दिया । कर्मचारी कार्रवाई की मांग करने लगे। थाना कोतवाली प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार , विहारीपुर चौकी इंचार्ज जीतेन्द्र कुमार , कुतुबखाना चौकी इंचार्ज रमेश कुमार , सिविल लाइंस चौकी इंचार्ज विनय कुमार सहित बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स पहुच गया ।
हंगामा के दौरान सफाई नायक गोपाल सिंह , पार्षद संजीव रस्तोगी उर्फ कुक्कू , सचिन , सफाई नायक पंकज , सफाई नायक के के पटेल , नगर निगम इंस्पेक्टर पूर्णिमा , पार्षद नीरज वैश्य , कालू वर्मा , मन्नू , अमरीश कठेरिया , चीफ एम पी सिंह सहित आदि कर्मचारी मौजूद रहे।