सरदार वल्लभ भाई पटेल जयंती पर जगह जगह हुए कार्यक्रम, ली शपथ

लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती धूमधाम से मनाई गई

बरेली । फतेहगंज पश्चिमी सरदार वल्लभ भाई पटेल जयंती के अवसर पर जगह जगह कार्यक्रम का आयोजन किए गए
थाना परिसर में सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती मनाई गई।
लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती धूमधाम से मनाई गई। सरकारी और गैर सरकारी कार्यालयों के अलावा विद्यालयों और विभिन्न राजनीतिक और संगठनों की तरफ से विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर सरदार पटेल को याद किया गया। साथ ही उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया गया। स्कूलों में तमाम सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। साथ ही मंच के माध्यम से सरदार पटेल के जीवन से जुड़े पहलुओं पर मंचन किया गया। इंस्पेक्टर क्राइम अनिल कुमार ने सरदार वल्लभ भाई पटेल जयंती के अवसर पर देश की एकता के लिए शपथ दिलाई कि राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए समर्पित रहुँगा मै यह शपथ अपने देश की एकता की भावना से ले रहा हूं मैं अपने देश की आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपना योगदान करने का भी सत्य निष्ठा से सकल्प करता हूं।