सीएम योगी का गोरखपुर दौरा, योजनाओं का किया निरीक्षण, निर्माण कार्य तेज करने के निर्देश

गोरखपुर: बुधवार को गोरखपुर पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कई योजनाओं और निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया. इस दौरान वह रैन बसेरे में गए और वहां रह रहे लोगों का हाल जाना. ठंड से बचाव के लिए उन्हें कंबल भी वितरित किये.

खुले में, फुटपाथ या पटरियों पर न सोएं: मुख्यमंत्री ने बरगदवा और राप्तीनगर रैन बसेरे का निरीक्षण किया. निरीक्षण और कंबल वितरण के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के सभी जिलों में जिला प्रशासन और नगर निगम, नगर निकाय-स्थानीय निकायों के प्रशासन को निर्देश दिए गए हैं. कोई भी व्यक्ति खुले में, फुटपाथ या पटरियों पर न सोए.सभी जिलों को पर्याप्त धनराशि दी गयी: सीएम योगी ने कहा कि गरीबों को रैन बसेरों में उचित व्यवस्था के साथ रहने दिया जाए. जनता को भीषण शीतलहर से बचाने के लिए सभी जिलों में जिला प्रशासन को पर्याप्त धनराशि दी गई है. उन्होंने स्वयंसेवी संगठनों और धर्मार्थ संस्थाओं से भी अपील की है कि वे शीतलहर में लोगों की सहायता के लिए आगे आएं. सीएम योगी एक माह में तीसरी बार गोरखपुर में रैन बसेरों का जायजा लेने पहुंचे थे.

सीएम ने स्मार्ट सड़क का निरीक्षण किया: मुख्यमंत्री ने राप्तीनगर में सीएम ग्रिड (चीफ मिनिस्टर ग्रीन रोड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट) योजना के तहत बनी स्मार्ट सड़क का निरीक्षण किया. निर्माण कार्य पर उन्होंने कहा कि बेहतरीन यूटिलिटी डक्ट से युक्त यह स्मार्ट सड़क नगर निगम की निश्चित आय का जरिया भी बनेगी. निरीक्षण के बाद मीडिया से बातचीत में सीएम योगी ने कहा कि स्मार्ट सड़क में स्टॉर्म वाटर मैनेजमेंट के साथ ही यूटिलिटी डक्ट भी बनाया गया है.यूटिलिटी डक्ट आय का आधार बनेगा: सीएम योगी ने कहा कि इससे पाइपलाइन डालने के लिए बार-बार सड़क की खोदाई नहीं करनी पड़ेगी. यह स्मार्ट सड़क इसलिए भी महत्वपूर्ण है कि यूटिलिटी डक्ट नगर निगम के लिए निश्चित आय का आधार भी बनेगा. यूटिलिटी डक्ट का उपयोग पाइप लाइन (बिजली, गैस) आदि डालने के लिए किया जाएगा. इसको इस्तेमाल करने वाली कंपनियां और संस्थाएं नगर निगम को किराया देंगी.फोरलेन सड़क और खजांची ओवर ब्रिज का निरीक्षण: सीएम योगी ने इसके बाद गोरखपुर-पिपराइच की बन रही फोरलेन सड़क और खजांची ओवर ब्रिज का भी निरीक्षण किया. वह गोड़धोईया नाला के निर्माण कार्य का निरीक्षण करने पहुंचे और निर्माण कार्य पर संतोष जताते हुए इसे और तेजी के साथ पूरा करने का अधिकारियों को निर्देश दिया.अंग्रेजों के जमाने की पुलिया तोड़ने का आदेश: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्माण में बाधा बन रहे अंग्रेजों के जमाने की पुलिया को तोड़ने का आदेश दिया. इसके बाद सीएम योगी का काफिला राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के एक दिवंगत पदाधिकारी परमेश्वर जी के घर पहुंचा. वहां उन्होंने परमेश्वर जी को श्रद्धांजलि दी. मुख्यमंत्री मकर संक्रांति के पर्व पर गोरखनाथ मंदिर में लगने वाले मेले की तैयारी की भी समीक्षा करेंगे.