बरेली। बरेली पुलिस ने सर्विलांस टीम और एसओजी टीम थाना सीबीगंज पुलिस के सहयोग से जल आकाश कंपनी के गोदाम में चौकीदार को बंधक बनाकर की गई लूट का सनसनी खेज खुलासा एसपी सिटी ने किया है, 30 अक्टूबर 2023 की रात्रि में स्थित जल आकाश कंपनी के गोदाम में शटरिंग , फर्मा ,रिंग , आदि कीमती सामान की लूट की गई थी ।

एसपी सिटी राहुल भाटी ने प्रेस वार्ता में बताया कि सीओ प्रथम और द्वितीय के कुशल पर्यवेक्षण में थाना पुलिस , सर्विलांस टीम और एसओजी टीम ने 15 नवंबर को मुखबिर की सूचना पर रामपुर हाईवे पर बंडिया नहर की पुलिया से आठ अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है , गिरफ्तार किए गए मुहम्मदिन पुत्र अब्दुल गनी मंसूरी निवासी जाटव पुर वार्ड 3 रिठौरा थाना हाफिजगंज , ताहिर पुत्र निसार अहमद मंसूरी निवासी महेश पुर सीबी गंज , मुनाजिर पुत्र इकबाल अल्वी निवासी महेश पुर सीबी गंज , वकील पुत्र शहीद अहमद निवासी ईद जागीर नबाबगंज , गुड्डू उर्फ भूरा पुत्र शरीफ अहमद मंसूरी निवासी महेश पुर सीबी गंज , सलमान अली पुत्र नबी हसन निवासी महेश पुर सीबी गंज ,
इरफान पुत्र इकरार तेली निवासी तिलमास थाना मीरगंज , साजिद पुत्र लियाकत मंसूरी निवासी पेगा नगरी थाना सीबी गंज को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया की रामपाल गुप्ता पुत्र पूरन लाल के साथ मिलकर चौकीदार को बंधक बनाकर जल आकाश कंपनी में लूट की थी पकड़े गए व्यक्ति ने बताया कि जल आकाश कंपनी कैंपस में लोहा चोरी किया था गाड़ी एक पिकअप गाड़ी भी बरामद की है तीन अभियुक्त निजामुद्दीन पुत्र रज्जाक दूधिया निवासी महेशपुर सीबीगंज , जाहिद पुत्र मैकू निवासी सीबीगंज ,अकरम पुत्र मुन्ने कुरैशी नवदिया चौराहा , रामपाल गुप्ता पूरनलाल निवासी कबाड़खाना तोप चौराहा नवाबगंज की पुलिस को तलाश है गिरफ्तार करने वाली टीम में
निरीक्षक अपराध उत्तम कुमार थाना सीबी गंज , उप निरीक्षक संदेश कुमार , उप निरीक्षक रत्नेश कुमार , उप निरीक्षक इन्द्रपाल सिंह , उप निरीक्षक अशोक कुमार , हेड कांस्टेबल सरजीत कुमार , हेड कांस्टेबल रूपेन्द्र सिंह , हेड कांस्टेबल निसार अहमद , कांस्टेबल विकास कुमार , कांस्टेबल महिपाल सिंह , कांस्टेबल आशीष कुमार , कांस्टेबल पंकज , कांस्टेबल रवि कुमार , कांस्टेबल मुस्तफा थाना सीबी गंज , एसओजी टीम में एसओजी प्रभारी सुनील शर्मा मय टीम के , सर्विलांस सैल प्रभारी रामगोपाल शर्मा मय टीम के मौजूद थे। एसपी सिटी राहुल भाटी ने बताया कि घटना का सफल अनावरण करने के लिए एसओजी टीम सहित सभी टीमो को पुरुस्कृत किया जाएगा।