बरेली । गाजियाबाद की सुहानी महाजन और सार्थ मिश्रा ने 10वीं श्रीराम मूर्ति मैमोरियल, तृतीय यूपी स्टैग प्रतियोगिता में क्रमश: महिला और पुरुष खिताब जीता। टूर्नामेंट के अंडर 19 के सेमीफाइनल में बड़ा उलटफेर हुआ, जब देश की दूसरी वरीयता प्राप्त दिव्यांश श्रीवास्तव को यूपी के दूसरे वरीय खिलाड़ी श्रीधर जोशी ने 11-7, 11-8, 4-11, 11-7 को हराया। हालांकि श्रीधर जोशी फाइनल में सार्थ मिश्रा से हार गए।
‘स्टैग ग्लोबल’ द्वारा संचालित श्री राम मूर्ति स्मारक ट्रस्ट द्वारा आयोजित राज्य रैंकिंग टेबल टेनिस टूर्नामेंट इस प्रतियोगिता का सोमवार को समापन हुआ। यूपी के निर्देशन में बरेली जिला टेबल टेनिस एसोसिएशन द्वारा संचालित इस टूर्नामेंट में यूपीटीटीए के डायरेक्टर अरुण बनर्जी, यूपीटीटीए के प्रेसीडेंट संजीव पाठक, टूर्नामेंट डायरेक्टर एनके लाहिरी, आगरा के जिला खेल अधिकारी सुनील जोशी, टीटी की जूनियर टीम के कोच पराग अग्रवाल, रेफरी अमित सिंह, बरेली टेबल टेनिस संघ के सचिव दीपेंद्र कामथान, श्रीराम मूर्ति स्मारक ट्रस्ट के सलाहकार सुभाष मेहरा, श्रीराम मूर्ति कालेज आफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के डीन डा. प्रभाकर गुप्ता, टूर्नामेंट के आर्गनाइजिंग सेक्रेटरी डा. सोवन मोहंती ने विजेता खिलाड़ियों को ट्राफियां और सर्टिफिकेट प्रदान किए।
श्रीराम मूर्ति कालेज आफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में शनिवार को आरंभ हुई 10वीं श्रीराम मूर्ति मैमोरियल एवं तृतीय उ.प्र. राज्य रैंकिंग टेबल टेनिस टूर्नामेंट का सोमवार को समापन हुआ। महिला और पुरुष वर्ग की विभिन्न 12 स्पर्धाओं में से छह का रविवार को फाइनल खेला गया। छह स्पर्धाओं का फाइनल रविवार को हो गया था। समापन समारोह में अरुण बनर्जी, संजीव पाठक, दीपेंद्र कामथान और सुभाष मेहरा ने सभी विजेता खिलाड़ियों को बधाई देने के साथ भविष्य की शुभकामनाएं दीं। बनर्जी ने कहा कि हमारे लिए गर्व की बात है कि देश के वरीय खिलाड़ियों ने इस टूर्नामेंट में हिस्सा लिया।
फाइनल में यह रहा परिणाम रहा पुरुष फाइनल सार्थ मिश्रा (गाजियाबाद) ने दिव्यांश श्रीवास्तव (लखनऊ) को 4-11, 11-8, 7-11, 13-11, 11-9 अंकों से हराया।
महिला फाइनल में सुहानी महाजन (गाजियाबाद) ने आरती चौधरी (गाजियाबाद) को 9-11, 13-11, 11-6, 11-7 अंकों से पराजित किया।
बालक (अंडर 19)
सार्थ मिश्रा (गाजियाबाद) ने श्रीधर जोशी (गाजियाबाद) को 7-11, 12-10, 11-8, 12-10 अंकों से पराजित किया।
बालिका (अंडर 19)
सुहानी महाजन (गाजियाबाद) ने दिशा (गाजियाबाद) को 11-6, 11-5, 11-8 अंकों से हराया।
जूनियर बालक (अंडर 17)
मौलिक चतुर्वेदी (आगरा) ने रौनक सिंह (गाजियाबाद) को 11-8, 10-12, 10-11, 11-7 अंकों से पराजित किया।
जूनियर बालिका (अंडर 17)
सुहानी महाजन (गाजियाबाद) ने दिशा (गाजियाबाद) को 11-5, 11-9, 11-7 अंकों से हराया।
सब जूनियर बालक (अंडर 15)
बीर बाल्मीकि (लखनऊ) ने अर्णव पवांर (गाजियबाद) को 12-10, 8-11, 11-6, 11-6 अंकों से हराया।
सब जूनियर बालिका (अंडर 15)
अनोखी केसरी (वाराणसी) ने याशिका तिवारी (गाजियाबाद) को 11-7, 14-12, 9-11, 11-5 अंकों से पराजित किया।
कैडेट ब्वायज (अंडर 13)
बीर बाल्मीकि (लखनऊ) ने लक्ष्य कुमार (लखनऊ) को 11-6, 9-11, 11-5, 11-3 अंकों से हराया।
कैडेट गर्ल्स (अंडर 13)
अनोखी केसरी (वाराणसी) ने शालिनी देवी (प्रयागराज) को 11-6, 11-3, 11-8 अंकों से पराजित किया। होप्स ब्वायज (अंडर 11)
लक्ष्य कुमार (लखनऊ) ने मोहक मिश्रा (गाजियाबाद) को 11-2, 11-2, 11-6 अंकों से हराया।
होप्स गर्ल्स (अंडर 11)
अंशिका मिश्रा (आगरा) ने न्याला नासा (गाजियाबाद) को 11-7, 11-7, 11-6 अंकों से पराजित किया।
खिलाड़ियों के साथ कोच का भी सम्मान , टूर्नामेंट के समापन पर अंपायर और अन्य सपोर्टिंग स्टाफ को भी सम्मानित किया गया। इनमें शुभम यादव, उत्तम कुमार सिंह, शिवम विश्वकर्मा, मुहम्मद अली, अंजली यादव, सैफ अली, साक्षी शर्मा, अनामिका सैनी, बालकृष्ण यादव, प्रभात मिश्रा, हर्षित सिंह, उत्तम चतुर्वेदी, साहिल श्रीवास्तव, एमएन खाबे, नैना सोनी, जिज्ञासा द्विवेदी, पुष्पांजलि यादव, प्रतिभा यादव, मयंक सिंह, अभिषेक चौरसिया, सौम्या सिन्हा एवं आरिफ नियाज।