सृजन ने द्वादशी श्राद्ध पर किया भव्य भंडारे का आयोजन ‌

सृजन वैलफेयर बड़े स्तर पर जरूरतमंदों को भोजन करवा रही है

बरेली। अध्यक्ष डॉ दीक्षा सक्सेना ने बताया कि द्वादशी श्राद्ध पर जरूरतमंदों को भोजन कराना बहुत ही शुभ माना जाता है। इसी के चलते आज हमारी सोसाइटी ने भव्य भंडारे का आयोजन किया है। वैसे तो 29 सितंबर से श्राद्ध पक्ष शुरू हो गये थे। जो कि 14 अक्टूबर तक चलेंगे। 29 सितंबर से लगातार सोसाइटी जरूरतमंदों में भोजन, कपड़े और भी चीजें वितरित कर रही है। लेकिन 11 अक्टूबर को क्योंकि द्वादशी श्राद्ध है। जिस पर दान का बहुत महत्व है। इसीलिए आज सृजन वैलफेयर बड़े स्तर पर जरूरतमंदों को भोजन करवा रही है। मीडिया प्रभारी अमित गौड़ ने बताया कि सोसाइटी लगातार समाज सेवा के कार्य करती रहती है। आगे सोसाइटी निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन गांवों में करने जा रही है। उपाध्यक्ष रविन्द्र शर्मा ने आज के आयोजन को सफल बनाने के लिए मौजूद सभी सोसाइटी सदस्यों का आभार व्यक्त किया। साथ ही जानकारी दी कि भोजन वितरण सुबह 9 बजे से शुरू होकर 11:30 तक चला जिसमें 500 से ज्यादा जरूरतमंदों ने भोजन किया।इस मौके पर दीक्षा सक्सेना, अमित गौड़, अविषी सक्सेना, हरीश गंगवार, दीपक शर्मा, रविन्द्र शर्मा, दिलीप पाठक, राजीव सक्सेना, चंद्र मोहन आदि संस्था सदस्य और पदाधिकारी उपस्थित रहें ।