सेना में अहीर रेजिमेंट बनाने की मांग सड़को पर उतरे युवा

टोल प्लाजा से सैकड़ो की संख्या में  रैली निकाली

बरेली । वीर अहीर निर्माण सेना के कार्यकर्ताओं ने सेना में अहीर रेजिमेंट बनाने की मांग करते हुए टोल प्लाजा से सैकड़ो की संख्या में रैली निकालकर जिला अधिकारी कार्यालय पहुचे जिला अध्यक्ष गौरव यादव के नेतृत्व में रक्षा मंत्री को संबोधित जिलाधिकारी कार्यालय पर ज्ञापन दिया।

सेना में अहीर रेजिमेंट बनाने की मांग सड़को पर उतरे युवा
सेना में अहीर रेजिमेंट बनाने की मांग सड़को पर उतरे युवा

जिला अध्यक्ष गौरव यादव ने बताया सेना में अहीर रेजीमेंट बनाने की मांग को लेकर शनिवार को टोल प्लाजा से सैकड़ो की संख्या में  रैली निकाली जो इज्जत नगर , डेलापीर , स्टेडियम , गांधीउद्धान , चौकी चौराह होते हुए जिला अधिकारी कार्यालय पहुंची , कहा कि हम लोग रक्षा मंत्री , भारत सरकार से अहीर रेजिमेन्ट बनाने की मांग करते है क्योंकि यादवों का एक गौरवशाली इतिहास रहा है। देश की सीमाओं पर दुश्मनों की जब बुरी नजर पड़ी तब-तब इस कोम ने बढ़- चढ़कर देश के दुश्मनों को मजबूत जवाब दिया है ।

सेना में अहीर रेजिमेंट बनाने की मांग सड़को पर उतरे युवा
सेना में अहीर रेजिमेंट बनाने की मांग सड़को पर उतरे युवा

सन 1962 के विश्व प्रसिद्ध रेजांगला युद्ध क्षेत्र में 114 यादव ने चीन से लड़ते हुए वीरगति पाई थी। फलस्वरुप मेजर सेतान सिंह को परमवीर चक्र से सम्मानित किया गया इसी प्रकार 1999 के कारगिल युद्ध में यादव समुदाय के वीर योद्धा सूबेदार मेजर योगेंद्र सिंह यादव , जोकि चंद जीवित परमवीर चक्र धारियों में से एक हैं को उनके अदम्य साहस के लिए परमवीर चक्र से नवाजा गया है। इस समुदाय के योद्धा देश के लिए विभिन्न युद्धों में बड़ी कुशलता के साथ दुश्मनों के छक्के छुडाते रहे ।

सेना में अहीर रेजिमेंट बनाने की मांग सड़को पर उतरे युवा
सेना में अहीर रेजिमेंट बनाने की मांग सड़को पर उतरे युवा

हम समय-समय पर यह मांग उठती रही है कि यादव जाति के सौंर्य को देखते हुए जाट रेजिमेंट, राजपूत रेजिमेंट, गोरखा रेजीमेंट, कुमाऊँ रेजीमेंट है इसी तरह अहीर रेजिमेंट का गठन सेना में होना चाहिए। ज्ञापन देने बालो में गौरव यादव , नीतीश यादव , सोमवीर यादव , आकाश यादव , हर्ष यादव , सोमवीर यादव , अनुज यादव नेमपाल यादव , आकाश , सुनील यादव , सपना यादव , नितेश यादव , अभिषेक यादव , रोहित यादव , दिव्यांश यादव , सुमित यादव , बिर्जेश यादव , सोनू यादव , सुदेश यादव , हर्ष यादव , अनुज यादव , श्रीपाल सिंह यादव , सत्यबेंद्रे यादव , सुदेश यादव सहित दर्जनों युवा सामिल थे।