बरेली।आंवला चेयरमैन सय्यद आबिद अली ने अपने चुनावी वादे को पूरा करने की दिशा में एक कदम बढ़ाते हुए मोहम्मद अली खान के मकबरे की साफ सफाई करवाना शुरू की। इससे पूर्व उन्होंने गंगा जमुनी तहजीब की मिशाल कायम करते हुए पुरैना स्थित ताल मंदिर की सफाई करवाकर सौंदर्यकरण कराया। उन्होंने बताया चुनाव के दौरान उन्होंने वायदा किया था आंवला नगर पालिका परिषद क्षेत्र में आने वाली सभी प्राचीन धरोहर का सौंदर्यीकरण करवाएंगे।