बरेलीः जाइंट्स वीक के अंतर्गत ज्वाइंट्स ग्रुप आफ बरेली ने लाल फाटक के पास बुखारा मोड़ पर स्थित वृद्ध आश्रम में स्वास्थ्य जांच कैंप आयोजित किया। सुबह 9 बजे से आरंभ हुए इस कैंप में आंखों, दांतों, हड्डियों के विशेषज्ञ डाक्टर के साथ ही जनरल मेडिसिन के डाक्टर भी मौजूद रहे। जाइंट्स ग्रुप आफ बरेली के अध्यक्ष आशीष सिंघल ने बताया कि एसआरएमएस मेडिकल कॉलेज के सौजन्य से लगाए गए इस स्वास्थ्य जांच शिविर में सौ से ज्यादा बुजुर्गों का चेकअप किया गया। जरूरतमंद बुजुर्गों को दवाइयां भी प्रदान की गई। इस मौके पर डा. दरब इम्तियाज, डा. सिद्धार्थ, डा. सचिन पाठक के साथ टेक्निकल स्टाफ और क्लब के सदस्य भी मौजूद रहे।