हज़रत पीरो मुरशिद शाह मुहम्मद सकलैन मियां हुज़ूर के दसवें की फातिहा का शानदार एहतिमाम

बरेली । शहंशाहे विलायत, आक़ा ए नेमत, पैकरे खुलूस ओ मुहब्बत, ख़ैर ख्वाहे उम्मत, गुले गुलज़ारे नक्शबंदियत, रहबरे राहे शरीयत ओ तरीक़त हज़रत पीरो मुरशिद अश्शाह मुहम्मद सक़लैन मियां हुज़ूर क़ादरी नक्शबंदी मुजद्दिदी रहमतुल्लाह तआला अलैह का आज बतारीख़ 30 अक्टूबर 2023 बरोज़ पीर दसवें की फातिहा ख्वानी का एहतिमाम हुआ।

हज़रत पीरो मुरशिद शाह मुहम्मद सकलैन मियां हुज़ूर के दसवें की फातिहा का शानदार एहतिमाम
हज़रत पीरो मुरशिद शाह मुहम्मद सकलैन मियां हुज़ूर के दसवें की फातिहा का शानदार एहतिमाम

बाद नमाज़ अस्र शाम 5 बजे फातिहा ख्वानी की गई, फातिहा हाफ़िज़ गुलाम गौस सकलैनी ने पढ़ी

इस मौक़े पर नअत ख्वानी हुई और किब्ला मियां हुज़ूर की शान में शानदार कलाम पेश किए गए। फातिहा के बाद खानकाह शरीफ़ के सज्जादा नशीन हज़रत गाज़ी मियां सकलैनी उल क़ादरी मद्दाज़िल्लाहुल आली के दीदार व सलाम के मुरीदीन का तांता बंध गया, हज़ारों मुरीदीन कतार में लग कर सज्जादा नशीन के दीदार व सलाम से फैज़याब होते रहे। इस मौक़े पर पीरो मुरशिद हज़रत शाह मुहम्मद सक़लैन मियां हुज़ूर के सभी ख़ानवादगान खानदान के लोग व उल्मा ए किराम सूफ़ी मौलाना रिफाकत सकलैनी, मुफ्ती फहीम सकलैनी अज़हरी, मौलाना मुख़्तार सकलैनी, हाफ़िज़ जाने आलम सकलैनी वगैरह मौजूद रहे।
खुसूसी तौर पर सज्जादानशीन के साहिबज़ादे अल्हाज सादकैन मियां सकलैनी, हमज़ा सकलैनी, गुलाम मुर्तज़ा सकलैनी, इंतिखाब सकलैनी, मुंतासिब सकलैनी, सलमान सकलैनी, फैजयाब सकलैनी, मुनीफ सकलैनी, असदक सकलैनी, उमम सकलैनी वगैरह शामिल रहे।
दसवें की इस तकरीब में शामिल होने के लिए उत्तराखंड, दिल्ली, पंजाब, महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान व उत्तर प्रदेश के आगरा, गाज़ियाबाद, झांसी, मुरादाबाद, पीलीभीत, शाहजहांपुर, रामपुर, बदायूँ, आदि ज़िलों से बेशुमार तादाद में मुरीदिन शिरकत करने आए।

बड़े पैमाने पर हुआ लंगरे आम

10 वें की फातिहा में शामिल होने के लिए हज़ारों मुरीदीन ख़ानक़ाह शरीफ़ पर पहुंचे और उनके खाने का भी उम्दा एहतिमाम हुआ।
बाद नमाज़ असर फातिहा के बाद सभी अकीदतमंदों के लिए लंगर शुरू कर दिया गया, सभी लोग लंगर खाकर और पीरो मुरशिद का खूब फैज़ान हासिल कर अपने-अपने घरों को रुखसत हुए।