हज़रत शाह सकलैन मियां हुजूर की कयादत में निकाला गया जुलूस-ए-मोहम्मदी

दरगाह बशीर मियां हुज़ूर पर चादर पोशी में उमड़ा हुजूम

बरेली: जश्न-ए-ईद मिलादोन्नबी के मुबारक मौके पर हमेशा की तरह उर्से शराफती के अगले दिन खानकाह शराफतिया सकलैनिया से सुबह 10 बजे खानकाह के सज्जादानाशीन पीरो मुरशिद सय्यदी आकाई शाह मुहम्मद सकलैन मियां हुजूर हज़रत शाह बशीर मियां हुजुर की दरगाह शरीफ़ मोहल्ला गुलाबनगर के लिए तशरीफ़ ले गए।

दरगाह शरीफ़ से चलकर दीवानखाना, काले मुल्ला की मस्जिद, नैनीताल रोड पर करके चाहबाई होते हुए मोहल्ला गुलाबनगर पहुंचे रास्ते में मियां हुज़ूर का जगह-जगह पुरज़ोर स्वागत हुआ। दरगाह बशीर मियां पर पीरो मुरशिद ने चादर पोशी की और फातिहा ख्वानी हुई, फातिहा के बाद अल्लाहू का ज़िक्र किया गया। इस दौरान नअत ख्वानी के रूहानी कलाम पेश किए गए।

हज़रत शाह सकलैन मियां हुजूर की कयादत में निकाला गया जुलूस-ए-मोहम्मदी

जुलूस-ए-मुहम्मदी सल्लल्लाहो अलैहि वसल्लम मोहल्ला गुलाबनगर से सुरखा बानखाना होते हुए कोहाड़ापीर पेट्रोल पंप पहुंचा यहां से मोहल्ला भूड़, दीवानखाना चौराहा, दिलशाद बजरिया, कला केंद्र स्कूल, कच्ची मस्जिद होता हुआ वापस दरगाह शाह शराफ़त अली मियां पर आकर खत्म हुआ। इस दौरान रास्ते में हर 10 कदम पर पीरो मुरशिद मियां हुज़ूर का हार फूलों की बारिशों से स्वागत होता गया और पीरो मुरशिद के दीदार के लिए अकीदतमंदों का हुजूम उमड़ पड़ा था। जगह-जगह फातिहा ख्वानी, खाने-पीने की सबीलों का भी बेहतर व्यवस्थाएं थीं।