11 निर्धन कन्याओं का कराया विवाह , मंत्री रेखा आर्य ने हल्दी लगाकर लिया कन्यादान

कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने कन्याओं को हल्दी लगाकर लिया कन्यादान

बरेली। उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य आज बरेली के पुराने शहर में स्थित बाबा बनखण्डी नाथ मन्दिर में आयोजित गरीब कन्याओं के विवाह कार्यक्रम में शामिल हुई । इस कार्यक्रम में 11 गरीब कन्याओं का विवाह कराया गया। जिसमे 11 कन्याओं में
मुस्कान संग प्रदीप कुमार , राजकुमारी संग विपिन सक्सेना, पूनम संग सत्यपाल, अंजू संग पिंटू , स्वाति मौर्या संग अंगन पाल , सुनीता संग पिंटू मौर्या, लक्ष्मी संग कैलाश, खुशी राठौर संग चमन कुमार, नीलम संग वीरेंद्र सिंह सागर, आशना संग शिवम सिंह , संजना संग राजेश, इन सभी 11 जोड़ों का विवाह संपन्न कराया।

11 निर्धन कन्याओं का कराया विवाह , मंत्री रेखा आर्य ने हल्दी लगाकर लिया कन्यादान
11 निर्धन कन्याओं का कराया विवाह , मंत्री रेखा आर्य ने हल्दी लगाकर लिया कन्यादान

कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने कन्याओं को हल्दी लगाकर लिया कन्यादान विवाह की सभी रस्में रामलीला ग्राउंड में आयोजित हुई । जहां पंडित जी ने शादी की सभी रस्में कराई और मंत्री रेखा आर्य , गिरधारी लाल साहू उर्फ पप्पू ने आशीर्वाद दिया। नव दंपतियों को श्री रामलीला समिति के ओर से उपहार स्वरूप गिफ्ट भी दिये गये।

11 निर्धन कन्याओं का कराया विवाह , मंत्री रेखा आर्य ने हल्दी लगाकर लिया कन्यादान
11 निर्धन कन्याओं का कराया विवाह , मंत्री रेखा आर्य ने हल्दी लगाकर लिया कन्यादान

इस दौरान उत्तराखण्ड सरकार की कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य एवं उनके पति गिरधारी लाल साहू ने कन्यादान किया। विवाह की रस्में होने से पहले रेखा आर्य बारात में अपने पति के शामिल हुई हुई।

11 निर्धन कन्याओं का कराया विवाह , मंत्री रेखा आर्य ने हल्दी लगाकर लिया कन्यादान
11 निर्धन कन्याओं का कराया विवाह , मंत्री रेखा आर्य ने हल्दी लगाकर लिया कन्यादान

मन्दिर परिसर में आयोजित होने वाले सभी कार्यक्रम बाबा बनखण्डी नाथ की श्री रामलीला समिति के बैनर तले आयोजित हो रहे हैं। मन्दिर परिसर से सटे रामलीला ग्राउंड पर श्री रामलीला एवं कृष्ण लीला का मंचन भी किया जा रहा है। इसी क्रम में लठमार होली भी खेली गई, जिसमें उत्तराखंड मंत्री रेखा आर्य अपने पति गिरधारी लाल साहू के साथ होली खेली। हजारों की संख्या में भक्त पहुचे रामलीला मैदान पूरा भर गया ।

11 निर्धन कन्याओं का कराया विवाह , मंत्री रेखा आर्य ने हल्दी लगाकर लिया कन्यादान
11 निर्धन कन्याओं का कराया विवाह , मंत्री रेखा आर्य ने हल्दी लगाकर लिया कन्यादान

इस कमेटी के संरक्षक के रूप में गिरधारी लाल साहू उर्फ पप्पू का संकल्प लिया था कि नव रात्रि में हम अपनी ऐसी गरीब कन्याएं जो आर्थिक रूप से बंधन में नहीं बंध पा रही थी और उनके परिजन आर्थिक रूप से सक्षम नहीं थे। उनको मदद के स्वरूप में वनखंडी नाथ रामलीला कमेटी ने और गिरधारी लाल साहू का संकल्प की वह संयुक्त रूप से 11 कन्याओं का विवाह कराया गया। इन 11 कन्याओं को दहेज में प्रत्येक वर वधु के लिए मेला समिति द्वारा डबल बेड, गद्दे, चादर, तकिया सहित , फ्रिज, अलमारी, गैस सिलिंडर , डिनर सेट, चांदी की पायल , बड़ा संदूक, गोल्डा, वर वधु के कपड़े, सहित लाखों रुपए का मेला समिति ने दहेज दिया ।

11 निर्धन कन्याओं का कराया विवाह , मंत्री रेखा आर्य ने हल्दी लगाकर लिया कन्यादान
11 निर्धन कन्याओं का कराया विवाह , मंत्री रेखा आर्य ने हल्दी लगाकर लिया कन्यादान

इस दौरान रेखा आर्य कैबिनेट मंत्री उत्तराखंड सरकार, उनके पति मेला संयोजक गिरधारी लाल साहू (पप्पू), संजीव अग्रवाल विधायक कैंट , सौम्या अग्रवाल कमिश्नर , डॉ राकेश सिंह आई जी , शिवशंकर शर्मा , संरक्षक धर्मेन्द्र राठौर उर्फ रिंकू अध्यक्ष सुरेश चंद्र राठौर, संरक्षक हरिओम राठौर, पंडित सुनील दत्त शर्मा ने कन्यादान लिया।

11 निर्धन कन्याओं का कराया विवाह , मंत्री रेखा आर्य ने हल्दी लगाकर लिया कन्यादान
11 निर्धन कन्याओं का कराया विवाह , मंत्री रेखा आर्य ने हल्दी लगाकर लिया कन्यादान
11 निर्धन कन्याओं का कराया विवाह , मंत्री रेखा आर्य ने हल्दी लगाकर लिया कन्यादान
11 निर्धन कन्याओं का कराया विवाह , मंत्री रेखा आर्य ने हल्दी लगाकर लिया कन्यादान

समस्त कार्यक्रमों में प्रमुख रूप से रेखा आर्य कैबिनेट मंत्री उत्तराखंड सरकार, मेला संयोजक गिरधारी लाल साहू उर्फ पप्पू , संरक्षक धर्मेंद्र राठौर रिंकू , अध्यक्ष सुरेश चंद्र राठौर , संरक्षक हरिओम राठौर , पंडित सुनील दत्त शर्मा , लक्ष्मी नारायण राठौर, मुन्ना लाल राठौर , प्रतेश पाण्डेय,संजीव शर्मा, मनोज राठौर , संजू राठौर , सत्येंद्र राठौर , अनिल राठौर, अनिल शर्मा , कल्पना मिश्रा , पार्वती प्रजापति , विशाल राठौर आदि सैकड़ो कमेटी के लोग व हजारों की संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे ।