लखनऊ: राजधानी में पुलिस ने ऑटो-रिक्शॉ में टप्पेबाजी करने वाले गिरोह की 14 महिलाओं को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से दो बोलेरो गाड़ियां, 25 हजार नकदी, सोने की चेन और मोबाइल फोन बरामद किया है।
डीसीपी साउथ तेज स्वरूप सिंह ने गैंग को पकड़ने वाली पुलिस टीम को भी 25 हजार रुपये इनाम का ऐलान किया। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी महिलाएं गिरोह बनाकर टप्पेबाजी करती थीं, वहीं गिरोह की महिलाएं दो बोलेरो गाड़ी में बैठ कर मंदिर और अन्य सार्वजनिक जगहों पर ऑटो, ई-रिक्शा में गाड़ी में अकेली बैठने वाली महिलाओं की रेकी करती थीं। इसके बाद फोन से आपस में बातचीत कर एक-एक कर सभी महिलाएं उसी वाहन में सवार हो जाती थीं। रास्ते में सवारी का ध्यान भटकाकर रुपये और चेन उड़ा देती थीं।
मोहनलालगंज कोतवाली में दर्ज हुआ था केस
डीसीपी साउथ तेज स्वरूप सिंह ने बताया कि डिघारी गांव की रहने वाली महिला रीता सिंह ने मोहनलालगंज कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था। उसने बताया था कि शनिवार सुबह वह टैक्सी में बैठकर पीजीआई अस्पताल दवा लेने जा रही थी। पालखेड़ा पेट्रोल पंप के पास टैक्सी से उतरी तभी टप्पेबाज महिलाओं ने गले में पहनी सोने की चेन गायब कर दी थी। रविवार को मुखबिर से सूचना मिलने पर हरकंश गढ़ी के पास किसान पथ से दो बोलेरों सवार महिलाओं को दबोच लिया गया। वहीं, एक बोलरो से ड्राइवर सीट पर बैठा युवक मौके से भाग निकला। दोनों गाड़ियों से नौ लोगों को दबोचा गया है।
इन पकड़ी गई महिलाओं ने पुलिस पूछताछ में अपना नाम हीरन देवी निवासी कसिहार, थाना बेलीपार, रेशमा, मनीषा, प्रियंका निवासी लखना पार, थाना बढ़हल गंज, गीता निवासी अमहकपुर जनपद गोरखपुर और सोनी, आंचल, कंचन निवासी बिलरिया थाना जियनपुर जनपद आजमगढ़ सहित एक बाल अपचारी महिला व दिव्येंदु रॉय निवासी गौंठा थाना दोहरी घाट जनपद मऊ बताया।