PM kisan Samman Nidhi 17th Installment: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की अब तक 16 किस्तें किसानों के खाते में ट्रांसफर की जा चुकी हैं. जिसके बाद लाभार्थी किसान अगली किस्त के 2 हजार रुपये खाते में आने का इंतजार कर रहे हैं. किस्त के लिए कुछ पात्रता और शर्तों को पूरा करना जरूरी है, वरना किस्त खाते में आने से अटक सकती है.
भू सत्यापन जरूरी
पीएम किसान की किस्त पाने के लिए लैंड सीडिंग यानी भू सत्यापन जरूरी है. किसानों को कृषि योग्य भूमि का सत्यापन कराकर इसे लिंक कराना होता है. इस काम को आप अपने पटवारी, ब्लॉक के कृषि अधिकारियों से मिलकर करा सकते हैं. पीएम किसान योजना का लाभ केवल उन्हीं किसानों को मिलता है, जिनकी कृषि योग्य जमीन 2 एकड़ या इससे कम है.
ई-केवाईसी भी जरूरी
इसके अलावा फर्जीवाड़ा रोकने के लिए ई-केवाईसी और बैंक अकाउंट और आधार से लिंक करने को भी अनिवार्य कर दिया गया है. ऐसा नहीं करने पर किस्त का पैसा अटक भी सकता है. अगर आप भी योजना का लाभ ले रहे हैं तो यह काम फौरन करा लें वरना किस्त का पैसा अटक सकता है.
योजना की 16 किस्त हो चुकीं जारी
पीएम किसान योजना के तहत केंद्र सरकार की ओर से सालाना 6 हजार रुपये पात्र किसानों को मिलते हैं. योजना का पैसा 2 हजार रुपये की तीन बराबर किस्तों में किसानों के खाते में भेजा जाता है. अब तक किसानों को 16 किस्तों का लाभ मिल चुका है. 28 फरवरी 2024 को पीएम मोदी ने किसानों के खाते में 16वीं किस्त का पैसा ट्रांसफर किया था.