200 मीटर की दूरी से चढ़ेगी बारात , रात्रि 10:00 बजे तक बजेगा बैण्ड नही तो होगी कार्रवाई

बरेली। बरेली बैण्ड ओनर्स वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष शाहिद हुसैन के नेतृत्व में सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन दिया और बताया कि जिला प्रशासन द्वारा रात में 10:00 बजे तक ही बैंड बजाने की जो अनुमति प्रदान की गई है , उससे हम सहमत है ।
बरेली बैंड ओनर्स वेलफेयर एसोसिएशन के संरक्षक ने कहा कि अधिकारियों के साथ हुई बैठक में बताया गया कि जो प्रस्ताव पारित हुआ था कि 200 मीटर की दूरी से बारात चढ़ेगी और रात्रि 10:00 बजे तक बैण्ड बजेगा। ट्राफिक नियमों का पालन किया जाएगा जिससे कि शहर में जाम की स्थिति न बने, इन सारी बातों को हमारी बैण्ड एसोसिएशन मानने को तैयार है परन्तु शनिवार को एक न्यूज पेपर में आया कि 100 मीटर की दूरी से बारात चढ़ाई जाए तथा आधा घण्टा केवल बारात चढ़ाई जाए जो कि 01 दिसंबर की मीटिंग में हुई बात से अलग बात है तथा बैंड बालो ने सिटी मजिस्ट्रेट से निवेदन किया है कि 200 मीटर की दूरी तथा 10 बजे रात्रि तक का ही समय रखा जाए। अगर बारात लेट हो जाती है तो बैण्ड वाले यदि 112 नम्बर पर डायल करें तो प्रशासन बैण्ड वालों की मदद करें। ज्ञापन देने वालों में वाहिद हुसैन, रफीक अहमद , साजिद हुसैन , अतीक अहमद , सिद्दीक हुसैन , दिनेश कुमार कश्यप , अनीस अहमद , मोहम्मद इकरार , इसरार आदि मौजूद रहे।