23 सूत्रीय मांगों को लेकर गरजे सेवानिवृत्त कर्मचारी, मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन

कलेक्ट्रेट परिसर में 23 सूत्रीय मांगों को लेकर दिया धरना

बस्ती: बुधवार को सेवानिवृत्त कर्मचारी एवं पेंशनर एसोसिएशन पदाधिकारियों, सदस्यों ने प्रदेश नेतृत्व के आवाहन पर जिलाध्यक्ष नरेन्द्र बहादुर उपाध्याय की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट परिसर में 23 सूत्रीय मांगों को लेकर धरना दिया। धरने के बाद मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी के प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा गया।

धरने को सम्बोधित करते हुए मण्डलीय सचिव अवधेश कुमार यादव ने कहा कि 23 सूत्रीय मांगों को लेकर लगातार सरकार का ध्यानाकर्षण किया गया। कहा कि आगामी 3 अक्टूबर को राजधानी लखनऊ में प्रदेश स्तरीय धरना प्रदर्शन का कार्यक्रम है, जिसमें बड़ी संख्या में सहभागिता रहे। धरने को जिला मंत्री उदय प्रताप पाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रामनाथ, उपाध्यक्ष प्रेमशंकर लाल श्रीवास्तव, चन्द्र प्रकाश पाण्डेय, ई. रामचन्द्र शुक्ल, विशुनचन्द श्रीवास्तव, श्रीनाथ मिश्र, ई. राधेश्याम त्रिपाठी, कोषाध्यक्ष छोटेलाल यादव आदि ने सम्बोधित किया। वक्ताओं ने कहा कि सरकार मांगों को पूरा कराने की दिशा में चुप्पी साधे हुए हैं, इसे बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।

मुख्यमंत्री को भेजे 23 सूत्रीय ज्ञापन में पुरानी पेंशन बहाल किये जाने, चिकित्सा प्रतिपूर्ति, कैशलेश चिकित्सा में प्रत्येक बीमारी का इलाज, ओपीडी से इलाज में कैशलेश चिकित्सा लागू किये जाने, सेवा निवृत्त पेंशनरों को 65, 70 एवं 75 वर्ष पर क्रमशः 5, 10 एवं 15 प्रतिशत की बढोत्तरी किये जाने, राशिकृत अंश की वापसी, कोराना काल में फ्रीज डीए का भुगतान कराये जाने, रोडवेज की बसों में सेवानिवृत्त कर्मचारियों को 50 प्रतिशत की छूट दिये जाने, पेंशन में आयकर की कटौती न किए जाने, वरिष्ठ नागरिकों को पूर्व की भांति रेल किराये में छूट दिए जाने आदि की माग शामिल है। बैठक को विशुनचन्द श्रीवास्तव, राधेश्याम त्रिपाठी, नरेन्द्रदेव मिश्र, चन्द्र प्रकाश पाण्डेय, सुरेशधर दूबे, उदयराज वर्मा, रामनाथ, प्रेमशंकर लाल, राजेन्द्र प्रसाद सिंह, केशव प्रसाद, ई. रामचन्द्र शुक्ल, शम्भूनाथ मिश्र, एके त्रिपाठी, एसके नन्दन आदि ने पेंशनरों की समस्याओं पर विस्तार से प्रकाश डाला।