28 वा उत्तरायणी मेला 13,14 और 15 जनवरी को , 120 स्टाल हुए बुक

संचालन महामंत्री मनोज पांडेय द्वारा किया गया

बरेली । उत्तरायणी जनकल्याण समिति पंजीकृत बरेली के मेला प्रबंधकारिणी एवम कार्यकारणी पदाधिकारियों की वैठक उत्तरायणी भवन सिविल लाइन्स में अध्यक्ष अमित पंत की अध्यक्षता में आयोजित की गई। संचालन महामंत्री मनोज पांडेय द्वारा किया गया। इस बार भी उत्तरायणी मेला 13 , 14 और 15 जनवरी 2024 को बरेली क्लब मैदान मे देव भूमि उत्तराखंड की झलक दिखाने को तैयार है। जिसकी तैयारियां जोर शोर से शुरू हो चुकी है। महामंत्री मनोज पांडेय ने आज जनसम्पर्क के लिए टीमो का गठन कर दिया है। टीमें अतिशीघ् ही उत्तराखंड के दौरों पर जाएंगी। मेला प्रभारी भूपाल बिष्ट ने बताया कि इस बार अभी तक 120 स्टाल बुक हो चुके है। जो कि दूर दराज क्षेत्र से आ रहे हैं। सांस्कृतिक प्रभारी पुरन दानू ने बताया कि इस बार लोकल उभरते हुए कलाकारों को ज्यादा मौका दिया जाएगा। टीमो से संपर्क लगभग हो चुका है। स्मारिका प्रभारी चंदन नेगी ने बताया कि इस बार की स्मारिका कुछ अलग होगी। वो अपने कार्य मे जुट चुके हैं।

28 वा उत्तरायणी मेला 13,14 और 15 जनवरी को , 120 स्टाल हुए बुक
28 वा उत्तरायणी मेला 13,14 और 15 जनवरी को , 120 स्टाल हुए बुक

कोषाध्यक्ष कमलेश बिष्ट ने आज रसीदों का वितरण किया। मीडिया प्रभारी रमेश शर्मा ने बताया कि इस बार सारे पेमेंट समिति बार कोड से मंगवा रही है। इस बार का 28 वा मेला दिव्य ओर भव्य होगा। जिसमें पूरा सहयोग मीडिया का भी होगा। इस बार पहली बार टेंडर प्रक्रिया अपनाई गई। जो सफल रही।अंत मे अध्यक्ष अमित पंत ने सभी जनो को सहयोग करने के लिए दिल की गहराइयो से धन्यबाद दिया और आज की सफल बैठक को समापन करने की घोषणा की। आज की बैठक को सफल बनाने मे वरिष्ठ सचिव विनोद जोशी , वरिष्ठ उपाध्यक्ष दिनेश पांडेय , रामेस्वर पांडेय , तारा जोशी , भुवन पाण्डेय , दिनेश पंत , गौरव पांडेय , चंद्र प्रकाश , अम्बा दत्त मठपाल , प्रकाश पाठक , आनन्द सिंह भण्डारी , जगदीश सती , अजय बिष्ट , रामु चंद , दिनेश रौथाना , जगदीश आर्या , प्रभात गैरौला , एन डी पांडेय , सी बी तिवारी , पुष्कर राणा , देवेंद्र कैरा अशोक जोशी , गौरव मिश्रा , विष्नु खत्री , गिरीश पांडेय , गिरीश जोशी , लोहनी , कुवर सिंह, रमेश पंत , कैलाश पंत , जगदीश भट्ट , जगदीश आर्या आदि का विशेष सहयोग रहा।