3 घंटे की बारिश में डूबा नागपुर शहर, NDRF ने चलाया बचाव अभियान

वीडियो में क्षेत्र में मूसलाधार बारिश के बाद कई वाहन पानी में डूबे हुए दिखाई दे रहे हैं।

महाराष्ट्र के नागपुर शहर में शुक्रवार आधी रात को हुई भारी बारिश से सड़कों और निचले इलाकों में पानी भर गया साथ ही बाढ़ का पानी रिहायशी इलाकों में घुस गया है। जिसके कई वीडियोस सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है। वीडियो में क्षेत्र में मूसलाधार बारिश के बाद कई वाहन पानी में डूबे हुए दिखाई दे रहे हैं। रिपोर्ट के अनुसार, एनडीआरएफ की एक टीम ने बाढ़ के पानी में बचाव अभियान चलाया और अंबाझारी झील क्षेत्र से छह लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला। एनडीआरएफ ने कहा, आगे की कार्रवाई जारी है। बताया जा रहा है कि लगातार हो रही बारिश के कारण अंबाझरी झील लबालब हो गई है। निवासियों से कहा गया है कि जब तक बहुत जरूरी न हो तब तक वे अपने घरों से बाहर न निकलें।