यूपी में बीजेपी के 3 सह प्रभारी नियुक्‍त, मिशन 80 को फतेह करने की बनाई रणनीति

लखनऊ: 2024 लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है। राजनीतिक दलों ने टारगेट भी सेट कर लिए हैं। उत्तर प्रदेश में बीजेपी मिशन 80 के लक्ष्य को साधने में जुटी है। इसी के मद्देनज़र बीजेपी अपनी तैयारियों को धार देना शुरू कर चुकी है। बीजेपी ने आगामी लोकसभा चुनाव में फिर से मोदी सरकार बनाने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी है।

सत्तारूढ़ बीजेपी अपनी चुनावी रैलियों का खाका तैयार कर उन्हें अंतिम रूप देने में जुट गई है। वहीं दूसरी ओर बैठक पर बैठक कर सभी समीकरणों को ध्यान में रखते उम्मीदवारों की घोषणा कर रही है। इसी बीच बीजेपी ने यूपी में तीन सह-प्रभारियों की नियुक्ति कर दी है।

यूपी में तीन सह-प्रभारियों की नियुक्ति

बीजेपी ने विधायक संजीव चौरसिया को यूपी का सह-प्रभारी नियुक्त कर दिया है। इसके साथ ही रमेश बिधूड़ी और संजय भाटिया को भी सह प्रभारी बनाया दिया है। इस तरह भारतीय जनता पार्टी ने यूपी सहित 13 राज्यों में प्रभारी और सह-प्रभारी नियुक्त कर दिए हैं।

वहीं, उत्तर प्रदेश सरकार में उपमुख्यमंत्री रहे राज्यसभा सांसद दिनेश शर्मा को बड़ी जिम्मेदारी सौंप दी गई है। सांसद दिनेश शर्मा को महाराष्ट्र का प्रभारी नियुक्त किया गया है। इसके साथ ही निर्मल कुमार सुराना और जयभान सिंह पवैया को महाराष्ट्र का सह-प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

सात चरणों में लोकसभा चुनाव

देश भर में 7 चरणों में लोकसभा चुनाव होने हैं। सबसे ज्यादा 80 लोकसभा सीट होने के चलते उत्तर प्रदेश में भी 7 चरणों मे वोटिंग होगी। 4 जून को नतीजे आएंगे। बीजेपी ने नरेंद्र मोदी को तीसरी बार देश की सत्ता पर बैठाने के साथ ही 400 सीट जीतने का लक्ष्य रखा है। बीजेपी का ये लक्ष्य तभी पूरी हो सकता है, जब बीजेपी यूपी में क्लीन स्वीप कर दे।

इसी के मद्देनजर बीजेपी यूपी में 80 की 80 सीट जीतने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती है। उम्मीदवारों के चयन को लेकर पदाधिकारियों की नियुक्ति तक बड़े ही तैयारी के साथ कर रही है।