बहनों को भाइयों के पास पहुंचाने के लिए चलेंगी 320 अतिरिक्त बसें, सफर भी होगा फ्री

लखनऊ: योगी सरकार रक्षाबंधन के मौके पर बहनों को उनके भाइयों के पास पहुंचाने के लिए फ्री बस सेवा का तोहफा दे रही है। वहीं, इसमें कोई परेशानी न आए, इसके लिए परिवहन निगम शनिवार से 22 अगस्त तक 320 अतिरिक्त बसें चलाएगा। बसों के चक्कर भी बढ़ाए जाएंगे। बहनों को 18 की रात 12 बजे से 19 अगस्त की रात 12 बजे तक मुफ्त सफर कराया जाएगा।

19 अगस्त को रक्षाबंधन है। त्योहार के लिए मथुरा, फिरोजाबाद, अलीगढ़, सोरों, कासगंज, शिकोहाबाद, बाह, दिल्ली समेत अन्य मार्गों पर अतिरिक्त बसें चलाई जाएंगी। प्रत्येक बस अड्डे पर इंचार्ज को निर्देशित किया गया है कि वह अपने विवेकानुसार जिस मार्ग के ज्यादा यात्री हो उस मार्ग पर बस का संचालन करें। कर्मचारियों के अवकाश निरस्त कर दिए गए हैं।

त्योहार पर ड्यूटी करने पर मिलेगी प्रोत्साहन राशि

क्षेत्रीय प्रबंधक बीपी अग्रवाल ने बताया कि आगरा के आईएसबीटी पर कंट्रोल रूम बनाया जाएगा। त्योहार पर एक सप्ताह की ड्यूटी करने वाले कर्मचारियों के लिए प्रोत्साहन धनराशि योजना शुरू की है। उन्‍होंने बताया कि रक्षाबंधन के त्योहार पर 17 से 22 अगस्त तक ड्यूटी करने वाले कर्मचारियों के लिए निगम ने प्रोत्साहन योजना शुरू की है।

इसके तहत संविदा-चालक परिचालक को 18 सौ किमी बस चलाने पर 1200 रुपये एकमुश्त दिए जाएंगे। साथ ही 18 सौ किमी से अधिक बस चलाने वाले चालक-परिचालक को 55 पैसे प्रति किलोमीटर की दर से अतिरिक्त भुगतान किया जाएगा। डिपो एवं क्षेत्रीय कार्यशाला के तकनीकी कर्मचारियों को 6 दिन तक ड्यूटी करने वालों को 500 रुपये की धनराशि एकमुश्त दी जाएगी।

इन मार्गों पर होगा अतिरिक्त बसों का संचालन

मार्ग का नाम      बसों की संख्या

दिल्ली- 100

जयपुर- 20

बरेली- 18

मेरठ- 25

मुरादाबाद- 15

हरिद्वार- 10

सहारनपुर- 10

नोएडा, दिल्ली- 42

कानपुर- 25

लखनऊ एक्सप्रेस-वे- 30

फर्रुखाबाद, हरदोई- 20.