बरेली। रेलवे प्रशासन द्वारा स्थानीय यात्री जनता की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए प्रयागराज जंक्शन-भिवानी के बीच चलने वाली 14723/14724 कालिंदी एक्सप्रेस का ठहराव जशोदा रेलवे स्टेशन पर किया गया। सांसद, कन्नौज सुब्रत पाठक ने भिवानी से प्रयागराज जंक्शन जाने वाली गाड़ी संख्या 14724 कालिंदी एक्सप्रेस के पहले दिन जशोदा स्टेशन पर ठहराव के अवसर पर हरी झण्डी दिखा कर रवाना किया गया।
उक्त गाड़ियों के जशोदा रेलवे स्टेशन पर ठहराव प्रदान करने के लिए रेल प्रशासन के प्रति सांसद ने अपना आभार प्रकट किया और कहा कि कालिंदी एक्सप्रेस के जशोदा रेलवे स्टेशन पर ठहराव मिलने जाने से स्थानीय जनता को प्रयागराज एवं भिवानी आने-जाने में काफी सुविधा होगी। इस अवसर पर मंडल वाणिज्य प्रबंधक आशीष त्रिपाठी, सहायक मंडल इजींनियर फतेहगढ़, लोकेश सागर वंशी, सहायक मंडल एवं दूरसंचार इजींनियर, फतेहगढ़ राना आदित्य प्रताप सिंह, एरिया आफिसर, फतेहगढ राजेश कुशवाहा सहित रेल कर्मचारी एवं भारी संख्या में स्थानीय जनता उपस्थित थी।