बरेली। विश्व जागृति मिशन बरेली मंडल के 25 वें स्वर्णिम वर्ष पर 5 से 8 अक्तूबर तक त्रिवटी नाथ मंदिर में दिव्य सनातन सत्संग का आयोजन किया जाएगा। 24 सितंबर से निकाली जाएगी प्रभात फेरी , संस्थापक सुधांशु महाराज दिल्ली से बरेली आ रहे है। सनातन सत्संग को लेकर शुक्रवार को प्रधान देवेन्द्र खंडेलवाल ने प्रेसवर्ता में जानकारी दी ।
वृद्वजनों को किया जाएगा सम्मानित
प्रेस वार्ता में प्रधान देवेंद्र खंडेलवाल ने बताया कि संस्थापक प्रवचन आपसी भाईचारे को मजबूत करने और मानवता के कल्याण के लिए कार्य करने की प्रेरणा देते है। कथा संयोजक संजय गर्ग ने बताया कि महाराज की प्रेरणा से मातृ पितृ दिवस का आयोजन श्रद्वा पर्व के रूप में चार अक्टूबर शाम पांच बजे त्रिवटी नाथ मंदिर से किया जाएगा। वृद्वजनों को सम्मानित भी किया जाएगा।
24 सितंबर से 1 अक्टूबर तक निकलेंगी प्रभात फेरियां
महामंत्री पवन कुमार अरोड़ा ने बताया कि महाराज के दिव्य सनातन सत्संग के प्रचार प्रसार के लिए प्रभात फेरियां का भी आयोजन किया जाएगा। प्रभात फेरियां 24 सितंबर को सिंधु नगर से श्री झूले लाल मंदिर, 25 साहूकारा के श्री हाथी वाला मंदिर, 26 को श्री बांके बिहारी मंदिर, 27 को आलमगीरी गंज स्थित श्री भोला नाथ मंदिर, 28 को मॉडल टाउन के श्री रामायण मंदिर, 29 को श्री हनुमान मंदिर, 30 को जीआरएम स्कूल के पीछे हनुमान मंदिर, 1 अक्टूबर को प्रेमनगर चौराहा स्थित काली मंदिर से सुबह साढ़े छह बजे निकाली जाएगी।
प्रेस वार्ता के दौरान संचालन कथा संयोजक संदीप मेहरा ने किया। प्रेस वार्ता में नरेंद्र नाथ खुराना, सुखराम शर्मा, वेद प्रकाश अरोड़ा, एमएल कालरा, सोमेश बाबू वाष्र्णेय, महेंद्र कुमार गंगवार, राज कुमार चौपड़ा, महेंद्र कुमार पाठक, नीरज माथुर, नूतन मिश्रा, सुरेश गुप्ता, विजय कुमार अग्रवाल, संजय पाठक, संजीव अग्रवाल, रमा शंकर पचौरी, राजेश कटिया, प्रमोद सक्सेना, राकेश गुप्ता, सुदर्शन सिंह बिष्ट, राकेश अरोड़ा आदि मौजूद रहे।