6 दिसंबर को मनाया जाएगा नागरिक सुरक्षा दिवस

पोस्ट चौपला ,नागरिक सुरक्षा बरेली की नवंबर माह की मासिक बैठक

बरेली । पोस्ट वार्डन अर्चना राजपूत की अध्यक्षता में इस माह की मासिक बैठक का आयोजन किया गया । पोस्ट वार्डन अर्चना राजपूत द्वारा अपनी पोस्ट से संबंधित कार्यों की आख्या प्रस्तुत की गई । उप नियंत्रक नागरिक सुरक्षा बरेली राकेश मिश्रा के आदेश के अनुपालन में 6 दिसंबर नागरिक सुरक्षा दिवस के साप्ताहिक कार्यक्रमों की रूपरेखा के साथ ही अन्य मुद्दों पर बैठक के एजेंडे के अनुसार कार्यवाही की गई तथा अपने सेक्टर वार्डन को अधिक से अधिक रक्तदान करने हेतु प्रोत्साहित किया गया तथा रक्तदान के फायदे बताए l आज की बैठक के मुख्य अतिथि डिवीजनल वार्डन दिनेश यादव द्वारा गत माह के कार्यों की समीक्षा की गई, बैठक में उपस्थित वार्डन को हाउसहोल्ड रजिस्टर, रक्तदान शिविर, पर्यावरण संरक्षण जागरूकता रैली ,नागरिक सुरक्षा दिवस आदि के संबंध में महत्वपूर्ण दिशा निर्देश प्रदान किए गए, इस माह में कराए जाने वाले प्रशिक्षण से संबंधी चर्चा की गई ,समस्त वार्डन को अपने कार्य के प्रति सजग रहने तथा नई भर्ती हेतु निर्देशित किया गया ,विगत त्योहार पर वार्डन द्वारा की गई ड्यूटी की समीक्षा तथा बैठक में उपस्थित वार्डन की संख्या के लिए उनका उत्साहवर्धन किया गया। आज की बैठक सेक्टर वार्डन पिंकी सिंह के सौजन्य से आयोजित की गई । बैठक में मुख्य अतिथि डिवीजनल वार्डन दिनेश यादव, विशिष्ट अतिथि डिप्टी डिवीजनल वार्डन डॉ उस्मान नियाजी ,आईसीओ स्वदेश कुमारी तथा सेक्टर वार्डन डॉ सुषमा गौरियlल, संदेश वाहक आकाश पुष्कर, सेक्टर वार्डन पिंकी सिंह ,किरण सिंह, नीतू , यशवंत सिंह ,अंकित चंद्रl , उपस्थित रहे। अंत में पोस्ट वार्डन चौपला अर्चना राजपूत द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया।