लखनऊ में 67वीं ऑल इंडिया पुलिस ड्यूटी मीट, पहली बार SPG भी होगी शामिल

लखनऊ: उत्‍तर प्रदेश की राजधानी में 67वीं ऑल इंडिया पुलिस ड्यूटी मीट AIPDM 2024 का आयोजन किया जा रहा है। 12 फरवरी से 16 फरवरी तक बाबू जगजीवन राम RPF एकेडमी में हो रहे इस आयोजन के पहले दिन मुख्य अतिथि के रूप में NIA के डीजी दिनकर गुप्ता शामिल होंगे। वहीं, समापन समारोह में शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शिरकत होंगे।

इस 67th AIPDM 2024 में 20 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पुलिस संगठन समेत कुल के 29 पुलिस बल शामिल भी हो रहे हैं। ओवरऑल 1200 से अधिक प्रतिनिधि इस मीट में शिरकत करेंगे। ये जानकारी रविवार को आरडीएसओ के प्रशासनिक भवन में पत्रकार वार्ता के दौरान रेलवे सुरक्षा बल (RPF) महानिदेशक मनोज यादव ने दी। उन्होंने बताया कि सन् 1953 से शुरू हुई इस मीट में पहली बार स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (SPG) के जवान शामिल हो रहे हैं।

देश के सभी पुलिस बलों के बेस्ट अफसर लखनऊ में होंगे

महानिदेशक मनोज यादव ने बताया की 5 दिवसीय इस आयोजन का मकसद पुलिस फोर्स की प्रोफेशनल दक्षता और अनुसंधान के स्तर में सुधार करने के साथ, तफ्तीश में काम आने वाली सभी टैक्टिस को बेहतर करना हैं। इन सभी प्रयासों के मूल में नागरिक सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करना ही लक्ष्य हैं।

इन 6 इवेंट्स का होगा आयोजन

क्राइम सीन फोटोग्राफी

क्राइम सीन वीडियोग्राफी

फिंगरप्रिंट्स

साइंटिफिक एड्स टू इन्वेस्टीगेशन

पुलिस डॉग स्क्वाड कंपटीशन

कंप्यूटर इन पुलिस वर्क