बरेली । बेसिक शिक्षा परिषद के उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत अनुदेशकों की मौलिक समस्याओं एवं महिला अनुदेशकों की मानवीय एवं मूलभूत समस्याओं सहित 9 सूत्रीय मांगों को लेकर जिला अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह के नेतृव में मुख्यमंत्री को संबोधित सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौपा।
अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह ने कहा शिक्षा अधिकार अधिनियम से नियुक्त अनुदेशक पिछले दस वर्षों से पुर्ण कालिक कार्य करते हुए नौनिहालों का भविष्य संवार रहे हैं। अधिसंख्य अनुदेशकों की उम्र सीमा 40 वर्ष पार कर चुकी है, नवीन शिक्षा नीति के अनुसार हम अनुदेशकों को नियमित किया जाए, सरकार द्वारा हम अनुदेशकों के विरुद्ध अदालतों में चलाई जा रही समस्त कार्यवाही अविलंब वापस लेकर माननीय सर्वोच्च न्यायालय व माननीय उच्च न्यायालय डबल बेंच में पारित निर्णय एवं दिशानिर्देशों को तत्काल प्रभाव से निष्पादित किया जाए। महिला अनुदेशकों का अन्तर्जनपदीय स्थानांतरण प्राथमिकता के आधार पर किया जाए, बाल्यदेखरेख अवकाश (सी सी एल) में महिला अनुदेशकों के साथ मानवीय भेदभाव समाप्त कर उपरोक्त अवकाश से महिला अनुदेशकों को भी आच्छादित किया जाए, अत्यंत अल्प मानदेय से रुग्ण हो चुके हम अनुदेशकों को आयुष्मान योजना का लाभ दिया जाए। यह कि हम अनुदेशकों के भविष्य एवं आकस्मिक आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए सामाजिक एवं आर्थिक सुरक्षा ( ई पी एफ ) की गारंटी दी जाए , 100 छात्र संख्या की तलवार का प्रयोग शिक्षकों द्वारा अनुदेशकों के सम्बन्ध में जानबूझकर किया जा रहा, ऐसे में शोषण से बचाव के राहत कारी उपाय किये जाएं ,मात्र अनुदेशको को जिम्मेदार मानकर एकतरफा कार्यवाही नैसर्गिक न्याय के विरुद्ध है। अनुदेशकों को 10 सयोगी अवकाश (सी एल ) के अलावा कोई छुट्टी नहीं है , मेडिकल अवकाश प्रदान किया जाए। इन मांगों को लेकर पूरे प्रदेश में धरना चल रहा है । धरने में सुधा शर्मा महिला अध्यक्ष , रेनू सिंह , सुनीता , अनिल कुमार , तृप्ति सक्सेन , पूजा पाठक , रवि कोहली, अभिनव , प्रियंका आर्या , मिथलेश , रुचि अग्रवाल, नाज़िया सिद्दीकी , सोमपाल , सलीम , राजीव, जय सिंह, अनिल आदि मौजूद रहे।