बरेली । एआईआरएफ, एनजेसीए के आह्वान पर सम्पूर्ण भारतीय रेलवे के सभी जोनों, मण्डलों एवं शाखा स्तर के साथ-साथ सभी राज्यों के कर्मचारी संगठनों के द्वारा संयुक्त रूप से अपने-अपने विभागों में न्यू पेंशन स्कीम के विरोध पर दो दिवसीय हड़तान मतदान किया गया जिसमें कर्मचारियों ने बढ़-चढकर भाग लिया। इसी क्रम में पूर्वोत्तर रेलवे के इज्जतनगर मण्डल में सुप्रीम कोर्ट की एडवोकेट श्रद्धा सक्सेना की उपस्थिति में जो मतदान बक्से सील किये गये थे मतदान पूरा होने पर शुक्रवार को श्रद्धा सक्सेना की ही उपस्थिति में मतदान बक्सों की सील तोड़कर वोटों की गिनती शुरू की गई जिसमें लगभग 98.6 प्रतिशत कर्मचारियों ने पुरानी पेंशन बहाली के पक्ष में अपना मतदान किया। एन ई रेलवे मजदूर यूनियन के केंद्रीय अध्यक्ष बसन्त चतुर्वेदी ने बताया कि जिस तरह रेल कर्मचारियों ने मतदान किया है
उससे यह स्पष्ट है कि सभी कर्मचारी पुरानी पेंशन योजना लागू करवाना चाहते हैं और अब भी यदि भारत सरकार नहीं चेती तो एआईआरएफ, एनजेसीए के द्वारा भारत सरकार को तीन महीने पहले अनिश्चितत कालीन हड़ताल का नोटिस दिया जायेगा। वोटों की काउंटिंग के समय मण्डल अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह मलिक एवं उनकी पूरी नरमू टीम उपस्थित रही। इस अवसर पर कारखाना मंडल अध्यक्ष परवेज़ अहमद, रामकिशोर, रईस अहमद,बी एन सिंह, संजय त्यागी, पी.के.दुबे, राजेश चरन लाल, आर.के.पाण्डेय, देवेन्द्र सिंह चौहान, युनुस, जितेन्द्र कुमार, कुलदीप आर्या, रिया सिंह,पंकज कुमार, पिंकी सिंह, एस.एस.चौहान, हरीश भारती, महीप कश्यप, विपेंद्र ठाकुर, इन्द्र सिंह सक्सेना, अशोक कुमार,मीडिया प्रभारी आरिफ हुसैन,साहब सिंह तोमर आदि उपस्थित थे।