बरेली। ऑटो रिक्शा टेंपो चालक वेलफेयर एसोसिएशन की एक बैठक अध्यक्ष कृष्ण पाल सिंह के नेतृत्व में हुई जिसमें आरटीए की बैठक में ऑटो एवं ई-रिक्शा में स्कूली बच्चे लाने ले जाने पर लगाए गए प्रतिबंध का कड़ा विरोध किया गया और दामोदर स्वरूप पार्क में सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सोंपा।
अध्यक्ष कृष्णपाल ने कहा कि विगत 20 सालों से ऑटो रिक्शा और ई रिक्शा बच्चों को घर से ले जा रहे है स्कूल से लेकर आ रहे हैं कोई अप्रिय घटना कहीं घटित नहीं हुई है प्रशासन बदायूं की घटना को संज्ञान में लेकर ऑटो ई रिक्शा पर जो प्रतिबंध लगा रहा है हम बताना चाहते हैं कि बदायूं में जो घटना घटी है वह खुले डिप होने के कारण खतरा बैन में बैठे बच्चों के साथ हुई है ऑटो और ई रिक्शा से कोई इसका लेना देना नहीं है यदि इस प्रकार का प्रतिबंध ऑटो ई रिक्शा चालकों पर थोपा जाता है तो हम उसका विरोध करते हैं और अगर यह प्रतिबंध वापस नहीं लिया तो ऑटो में ई रिक्शा चालकों के आगे रोजी-रोटी की समस्या खड़ी हो जाएगी और हम लोग आंदोलन करने पर मजबूर होंगे जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। नही तो सभी ऑटो , ई रिक्शा चालक हड़ताल पर चले जायेंगे। ज्ञापन के दौरान ओमप्रकाश मौर्य , सतेंद्र पाल , महिपाल , वीरेन्द्र मौर्य , प्रमोद कुमार पाल , रमेश चंद्र शर्मा , राजपाल साहू , राजेन्द्र प्रसाद शर्मा आदि मौजूद रहे।