चित्रकूट: उत्तर प्रदेश के चित्रकूट में चोरी का अजीब मामला सामने आया है। जिले की कर्वी स्थित पुरानी कोतवाली परिसर में संचालित उप निबंधक कार्यालय में चोरी करने आए चोरों को जब कोई सामान हाथ नहीं लगा, तो उन्होंने दफ्तर में आग लगा दी। आग लगने से वहां रखे दस्तावेज जलकर खाक हो गए। चोर वहां से कई लैपटॉप चोरी कर ले गए।
बुधवार सुबह विभाग के रिकॉर्ड रूम से जब धुआं निकलते देखा तो हड़कंप मच गया। आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को बुलाया गया। आग पर काबू पा लिया गया लेकिन इस बीच रिकॉर्ड रूम में रखे जमीनी खरीद-फरोख्त के कागजात जल गए। मौके पर पुलिस प्रशासन के अधिकारी पहुंच गए। घटना की जांच की जा रही है। डॉग स्क्वायड को भी बुला लिया गया है।