बस्ती: कांग्रेस आरटीआई विभाग के प्रदेश महासचिव एवं बस्ती, गोरखपुर मण्डल प्रभारी महेन्द्र श्रीवास्तव ने कहा है कि उत्तर प्रदेश में कांग्रेस को मजबूत करने और इण्डिया गठबंधन की जीत सुनिश्चित कराने के लिये पार्टी कार्यकर्ता पूरी ताकत झोंक देंगे। देश और प्रदेश की जनता भाजपा का सच जान चुकी है कि किस प्रकार से ईडी, सीबीआई का मनमाना उपयोग कर भाजपा डर पैदा कर दलों को तोड़ने का षड़यंत्र कर रही है।
प्रेस को जारी विज्ञप्ति के माध्यम से कांग्रेस नेता महेन्द्र श्रीवास्तव ने कहा कि जोड़तोड़ कर भाजपा पड़ोसी राज्य बिहार में सरकार भले बना लें किन्तु वह जन विश्वास खोती जा रही है। मतदाता सारा सियासी खेल समझ चुके हैं और वक्त आने पर मुंहतोड़ जबाब देंगे। कहा कि इस समय कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी लगातार संघर्ष कर रहे हैं। भाजपा न्याय यात्रा में बाधा पैदा करने की चाहे जितनी कोशिश कर ले देश का मतदाता जाग चुका है। आसाम के बाद पश्चिम बंगाल की न्याय यात्रा में जिस प्रकार से लोग उमड़ रहे हैं उससे तय है कि भाजपा के भय पैदा करने की राजनीति समाप्त होने वाली है। साम्प्रदायिक धु्रवीकरण की राजनीति को मतदाता सिरे से नकार देंगे।