बस्ती: समाजवादी पार्टी द्वारा पीडीए पखवाड़ा जन पंचायत का कार्यक्रम लगातार जारी है। रविवार को बस्ती सदर विधानसभा क्षेत्र के हड़िया चौराहा और रूधौली विधानसभा क्षेत्र के कलन्दरनगर में आयोजित जन पंचायत में सपा नेताओं ने कहा कि भाजपा सरकार झूठे सपने बेचकर देश की जनता को गुमराह करना चाहती है। हम समाजवादी इस मंसूबे को सफल नहीं होने देंगे।
पीडीए पखवाड़ा कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं लोकसभा बस्ती के प्रभारी राम प्रसाद चौधरी ने कहा कि भाजपा की सरकार में किसान, नौजवान, व्यापारी के साथ ही समाज के सभी वर्गों के लोग परेशान हैं। डीजल, पेट्रोल, खाद के दाम आसमान पर हैं। दवाई, पढाई इतनी मंहगी हो गई है कि गरीब कैसे अपना इलाज कराये और बच्चों को कैसे पढ़ाये। कहा कि सपा की सरकार में उत्तर प्रदेश में जो योजनायें लागू की गई थी उसे एक-एक कर बंद कर दिया गया। सपा ने समाज के वंचित लोगों को मुख्य धारा में जोड़ने के लिये कई योजनाओं को लागू किया था। उन्होने उपस्थित लोगों का आवाहन किया कि वे भाजपा के राजनीतिक जुमलों से सर्तक रहे और समाजवादी विचार को अपने मतदान के अधिकार से मजबूती दें।