BJP UP: 2024 लोकसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी (BJP UP) ग्रामीण मुसलमानों को अपने पाले में लाने की कोशिशों में है। इसी के मद्देनजर बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा (BJP Alpsankhyak Morcha) कौमी चौपाल लगाने की शुरुआत करने जा रहा है। 10 फरवरी से इसकी शुरुआत होगी और पहले चरण के लिए पश्चिमी यूपी के लोकसभा क्षेत्रों को छांटा गया है। पहली चौपाल 10 फरवरी को मुजफ्फरनगर के कसेरवा गांव में लगाई जाएगी। चौपाल लगाकर केंद्र और यूपी सरकार के कामकाज बताने के साथ यह भी बताया जाएगा कि बीजेपी ने मुसलमानों के लिए क्या किया।
4100 गांवों में लगेगी चौपाल
भाजपा ने गांवों में चौपाल लगाने की जिम्मेदारी अल्पसंख्यक मोर्चे को दी है। मोर्चे के प्रदेश अध्यक्ष कुंवर बाशित अली बताते हैं कि पार्टी ने करीब 23 लोकसभा सीटें छांटी हैं, जहां मुस्लिमों की तादाद 20% या उससे ज्यादा है। इन सीटों के 4100 गांवों में कौमी चौपाल लगाई जाएगी। इन चौपालों में 150 से 200 लोग शामिल होंगे, जबकि मोर्चे के पदाधिकारियों के साथ बीजेपी के सांसद, विधायक, पूर्व सांसद, पूर्व विधायक मौजूद भी रहेंगे। केंद्र और प्रदेश के बड़े नेता मुस्लिमों को यह समझाने की कोशिश करेंगे कि उनके जीवन में बदलाव लाने के लिए सरकार क्या कर रही है। यह भी बताया जाएगा कि सरकार की लाभार्थी योजनाओं का फायदा सबसे ज्यादा मुसलमानों को मिला है।
मदरसों में भी लगेगी चौपाल
यह चौपाल गांव के किसी प्रतिष्ठित व्यक्ति के यहां या मदरसे में लगाई जाएगी। मोर्चा ने इसके लिए जगह भी निर्धारित कर ली है। कुछ बड़ी चौपाल में सरकार के मंत्री और बड़े नेता भी पहुंचेंगे। चौपाल में समस्याएं भी सुनी जाएंगी और यह जाना जाएगा कि मुसलमान बीजेपी और सरकार से क्या अपेक्षा रखते हैं?