आईडीए अभियान की जिला समन्वय समिति की हुई बैठक, बूथ लगाकर खिलाई जाएगी फाइलेरियारोधी दवा…

लखनऊ: सर्वजन दवा सेवन (आईडीए) अभियान की दूसरी जिला समन्वय समिति की बैठकबृहस्पतिवार को जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार के निर्देशन में एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी. डा मनोज अग्रवाल की अध्यक्षता मे जिलाधिकारी कार्यालय सभागार में को आयोजित हुई |

राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत 10 से 28 फरवरी तक आईडीए अभियान चलेगा जिसके तहत लोगों को फाइलेरियारोधी दवा खिलाई जानी है | मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि सभी विभागों के सहयोग से ही आईडीए अभियान सफल होगा । सभी को मिलकर इस अभियान को सफल बनाना है | सभी जन-जन तक यह संदेश अवश्य पहुंचाएं कि फाइलेरियारोधी दवा स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के सामने ही खानी है

बूथ लगाकर फाइलेरिया से बचाव

यदि उस समय आप उपस्थित नहीं हैं तो आशा कार्यकर्ता से मांगकर यह स्वास्थ्य इकाई पर जाकर खा लें | उन्होंने बताया कि रोस्टर के अनुसार सभी मीडिया कार्यालयों में बूथ लगाकर फाइलेरिया से बचाव की दवा खिलाई जाएगी |

बैठक में राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के नोडल डॉ गोपीलाल, जिला मलेरिया अधिकारी डा. रितु श्रीवास्तव, जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी योगेश रघुवंशी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक सतीश यादव, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला पंचायती राज अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, बेसिक शिक्षा अधिकारी व डब्लूएचओ, पाथ, पीएसआई व सीफार के प्रतिनिधि मौजूद रहे |