लखनऊ: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है की प्रदेश की सभी 80 सीट बीजेपी गठबंधन जीतेगा। उन्होने कहा, पूरे प्रदेश में मोदी लहर है, भाजपा की लहर है, कमल की लहर है। विपक्षी गठबंधन मिलकर लड़े तभी कमल ही खिलेगा।
उपमुख्यमंत्री ने कहा की तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए नरेंद्र मोदी जुट चुके हैं। उत्तराखंड के हल्द्वानी में हुई घटना को लेकर भी डिप्टी सीएम ने कहा कि उपद्रवियों से निपटने के लिए वहां की सरकार और पुलिस पुरी तरीके से तैयार है। जो भी विधि कार्रवाई होगी वह की जाएगी।
मोदी जी का अपमान नहीं
केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है की राहुल गांधी को प्रधानमंत्री का फोबिया हो गया है। जो सर्वे आ रहे हैं वह बता रहे हैं की राहुल गांधी का फ्रस्ट्रेशन है जो इस तरीके की बातें बोलते हैं। मोदी जी का अपमान नहीं है, देश के ओबीसी का अपमान है। ओबीसी वर्ग के लोग 2024 के लोकसभा चुनाव में मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाएँगे।