उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री और निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. संजय निषाद ने हल्द्वानी मामले पर बड़ा बयान दिया है। उन्होने कहा है की पूरी घटना की मैं निंदा करता हूं। जो भी दोषी हैं उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। यह जो अतिक्रमण है आज नहीं मुगलों के समय से चला रहा है।
डॉ संजय निषाद ने कहा की हमारी सरकार की प्राथमिकता है सरकारी जमीनों को खाली कराना। उत्तर प्रदेश में जो भी माफिया गुंडे थे वह सब खत्म हो चुके हैं, अब किसी की हिम्मत नहीं है कि कुछ गलत करे। सरकार हर मामले को सख्ती से निपटाती है। धामी सरकार भी इस मामले पर सख्त है।
हल्द्वानी में क्यों हुई हिंसा
बता दें की उत्तराखंड में हल्द्वानी नगर निगम ने शहर में बने एक अवैध मदरसे को गुरुवार 8 फरवरी को बुलडोजर से गिरा दिया। यहां नमाज पढ़ने के लिए भी एक बिल्डिंग अवैध तरीके से बनाई जा रही थी, उसे भी गिरा दिया गया। इससे गुस्साए लोगों ने नगर निगम की टीम पर हमला कर दिया। उपद्रवियों ने बनभूलपुरा थाने को चारों ओर से घेरकर पथराव किया
कई गाड़ियों को जला दिया। ट्रांसफार्मर में भी आग लगा दी, इससे इलाके में बिजली सप्लाई ठप हो गई। DM वंदना सिंह ने कर्फ्यू लगा दिया है और दंगाइयों को देखते ही गोली मारने के आदेश दिए हैं। आज (9 फरवरी) स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे।