यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा में आठ शहर से 41 सॉल्वर गिरफ्तार, मिले 150 एडमिट कार्ड

लखनऊ: उत्‍तर प्रदेश पुलिस की अब तक की सबसे बड़ी परीक्षा हो रही है। पुलिस भर्ती बोर्ड प्रदेश के 2385 सेंटर्स पर पुलिस भर्ती परीक्षा करवा रहा है। इसमें 48 लाख अभ्यर्थी शामिल हो रहे हैं, जिसमें से 60,244 पदों पर सीधी भर्ती होनी है।

यह परीक्षा 75 जिलों में शनिवार और रविवार को दो पालियों में हो रही है। पहली शिफ्ट खत्म होने तक फेस रिकग्निशन और बायो मैट्रिक फिंगर प्रिंट की मदद से एटा, आगरा, गाजीपुर, झांसी, बिजनौर से 41 सॉल्वर पकड़े जा चुके हैं। STF ने झांसी से 2, गाजीपुर से 8, वाराणसी में 2, मऊ में 5, एटा में 15, बिजनौर में 1, आगरा में 2 और कानपुर में 6 सॉल्वर पकड़े गए हैं।

पुलिस भर्ती परीक्षा की पहली शिफ्ट 12 बजे पूरी हो चुकी है। अब दोपहर में 3 बजे से दूसरी शिफ्ट शुरू होगी। बता दें कि कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर शुक्रवार की आधी रात इतने अभ्यर्थी पहुंचे कि जीआरपी-आरपीएफ बुलानी पड़ी। लखनऊ के सेंटर्स पर खुद डीजीपी प्रशांत कुमार पहुंचे।

कानपुर में 6 सॉल्वर, 8 मोबाइल और 150 एडमिट कार्ड मिले

एसटीएफ ने हनुमंत विहार इलाके के परीक्षा सेंटर से 2 सॉल्वर पकड़े हैं, जबकि पनकी इलाके के परीक्षा केंद्र से 4 सॉल्वर पकड़े हैं। इनसे पूछताछ की जा रही कि किसकी जगह पर परीक्षा देने के लिए आए थे। इनके पास से आठ मोबाइल और 150 एडमिट कार्ड बरामद हुए हैं।