लखनऊ: राजधानी स्थित बीजेपी मुख्यालय पर आज एक प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन हुआ है। बीजेपी ‘विकसित भारत-मोदी की गारन्टी’ रथों के प्रदेश में संचालन के लिए अपने कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दे रही है। बीजेपी प्रदेश मुख्यालय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया है जिसमें विकसित भारत-मोदी की गारन्टी रथों को जन-जन तक पहुंचाने की योजना बताई गई है।
इसी कड़ी में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी ने कहा है की बीजेपी हमेशा लोगों से सुझाव लेती है और संकल्प पत्र तैयार करती है। भारतीय जनता पार्टी हमेशा अपने संकल्प के लिए जानी जाती है। हमने जो भी संकल्प लिया था वो पूरा किया है। रामजन्मभूमि, धारा 370, बिजली-पानी हर संकल्प को पूरा किया है। भारत को विकसित राष्ट्र कैसे बनाना है यही सुझाव लेने हम जनता के बीच जा रहे हैं।
वहीं, सीएम योगी ने कहा है की आज हम सब लोकसभा की दृष्टि से एक महत्वपूर्ण अभियान की शुरुआत कर रहे है। 22 जनवरी को अयोध्या में राम लला के प्राण प्रतिष्ठा के बाद आने वाले लोगो का स्वागत करने का काम सरकार कर रही है। मोदी जी के गारंटी से हम ऊर्जावान हो रहे हैं। जनता के सुझाव पर संकल्प पत्र लेकर काम करने का काम बीजेपी करती है। जनता के सुझाव को हमने सर्वोपरि माना है।