UP Politics: वीडियो शेयर कर आकाश आनंद ने दिया बड़ा सियासी संदेश

UP Politics: बहुजन समाज पार्टी के नेता आकाश आनंद ने शुक्रवार को एक वीडियो शेयर किया. इस वीडियो में बसपा संस्थापक कांशीराम भी नजर आए. आनंद ने इस वीडियो के जरिए सियासी संदेश दिया है. 1 मिनट 39 सेकेंड के वीडियो में आकाश आनंद और मायावती की तस्वीरें तो दिख रही हैं. वीडियो शेयर कर आनंद ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा- समर्पण, संघर्ष और समाज के सशक्तिकरण की महानायिका, बाबा साहेब के सपने ‘शासक बनो’ को साकार करने वाली करोड़ों युवाओं की प्रेरणास्रोत आदरणीय बहन कुमारी मायावती जी जिंदाबाद.

लोकसभा चुनाव से पहले इस वीडियो को शेयर करने के कई मायने निकाले जा रहे हैं. राजनीतिक जानकारों का मानना है कि ऐसे वक्त में जब यूपी में बसपा के सांसदों के संदर्भ में खबरें है कि वह पार्टी छोड़ रहे हैं या छोड़ चुके हैं, ऐसे में आकाश आनंद पार्टी को एकजुट रहने का संदेश दे रहे हैं. बसपा चीफ मायावती ने आकाश आनंद को अपना उत्तराधिकारी घोषित किया है. हालांकि फिलहाल उनके पास यूपी और उत्तराखंड की जिम्मेदारी नहीं है. यह जिम्मेदारी मायावती ने अभी अपने पास ही रखी है.