छुट्टी होने पर क्लास रूम में बंद रह गई छात्रा, बीएसए ने दिए जांच के आदेश

कमरे का ताला तोड़कर छात्रा को निकाला गया बाहर

बाराबंकी: सरकारी स्कूल में बच्चों का भविष्य जहां अधर में बना हुआ है, वहीं शिक्षकों की बढ़ती लापरवाही के उनके जान पर भी खतरा मंडराने लगा है। उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले से इसी तरह की लापरवाही का मामला सामने आया है। यहां लापरवाह शिक्षक छुट्टी के बाद स्कूल के कमरे में सोती हुई एक छात्रा को बंद कर चला गया। जब छात्रा नींद से जागी तो वह अपने आपको कमरे में बंद पाकर रोने लगी। स्कूल के करीब से गुजर रहे ग्रामीणों ने छात्रा की रोने की आवाज सुन, कमरे का ताला तोड़कर उसे बाहर निकाला। उधर जानकारी होने पर बेसिक शिक्षा अधिकारी ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं। मामला बाराबंकी विकासखंड के दरियाबाद स्थित प्राथमिक विद्यालय तासीपुर का बताया जा रहा है।

जानकारी के मुताबिक, मंगलवार को प्राथमिक विद्यालय तासीपुर में अध्यापक की लापरवाही से कक्षा 2 की छात्रा आयुषी एक घंटे तक विद्यालय के अतिरिक्त कक्ष में बंद हो गई। दरअसल आयुषी को पढ़ाई करते समय क्लास में नींद आ गई। दोपहर दो बजे विद्यालय की छुट्टी कर दी गई। छुट्टी के बाद सभी छात्र विद्यालय से चले गए, लेकिन किसी का ध्यान आयुषी की ओर नहीं गया। जल्दबाजी में स्कूल के शिक्षकों ने भी आयुषी को नही देखा। वह विद्यालय के सभी कमरों में ताला लगाकर चले गए।