Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में अलीगढ़ में भी 26 अप्रैल को मतदान होना है. सोमवार को नुमाइश मैदान के कोहिनूर मंच से अखिलेश यादव इंडिया गठबंधन प्रत्याशी विजेंद्र सिंह के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया. अखिलेश ने कहा कि 10 वर्ष कोई छोटा-मोटा समय नहीं होता है, बहुत लंबा समय होता है. एनडीए को मौका दिया गया. दिल्ली सहित यूपी में भी सरकार बनी. जनता की तरफ से आवाज आ रही है,कि सांसद जी हाजिर हों.
अखिलेश यादव ने अलीगढ़ में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा यहां अब मन की बात नहीं संविधान की बात हो.जबकि एनसीआरबी का आंकड़ा बताता है कि एक लाख किसानों आत्महत्या कर ली. क्या बीजेपी सरकार के पास जवाब हैं. कोई जवाब है बीजेपी सरकार के पास. यहां किसान दुखी है. नौजवान नौकरी और रोजगार के लिए परेशान है. हेमंत सोरेन और अरविंद केजरीवाल को झूठा फंसा दिया गया. तो वहीं पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कहा यूपी की 80 लोकसभा सीटों में एक सीट पर लड़ाई है,जबकि 79 सीटें बीजेपी हार रही है.
बीजेपी का होगा सफाया
अखिलेश यादव ने कहा कि चुनाव के रुझान तो बाद में आते हैं, लेकिन अभी दिल्ली वालों और लखनऊ वालों का भाषण सुना होगा. 2024 लोकसभा चुनाव के रुझान आने लगे हैं.जहां इंडिया गठबंधन की चर्चा होने लगी है. इसके साथ ही जो पश्चिम से हवा चली है, पश्चिम के लोगों ने मतदान किया है, उस मतदान ने ऐलान कर दिया है कि इस बार बीजेपी का सफाया होने जा रहा हैं.वहीं यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कहा कि एक ऐसा ताला बनाओ जो भाजपा के गलत मंसूबों पर हमेशा-हमेशा के लिए लगा दिया जाए.वही नफरत फैलाने वालों पर ऐसा ताला लगा देना, जिससे कि हमेशा हमेशा के लिए नफरत बंद हो जाए.
अलीगढ़ ने एक बार नहीं कई बार सौहार्द का परिचय दिया है और यह जो हमारी मिली जुली संस्कृति है, हम लोग मिलजुल कर रहते हैं. वहीं नौजवान युवा जानता होगा,जो मेहनत करके पढ़ाई करते हैं, अच्छी कोशिश करके पेपर दिया. लेकिन इस सरकार में पेपर लीक हो गया. केवल एक पेपर ही लीक नहीं हुआ है जितनी परीक्षाएं हुई है सभी परीक्षाओं के पेपर लीक हुए हैं. ऐसे में सरकार ने नौजवान युवाओं का एक तिहाई जीवन बर्बाद कर दिया. वहीं सरकार आपके जीवन से खिलवाड़ कर रही है. अग्निवीर जैसी व्यवस्था कर दी. व्यवस्था आधी अधूरी है, हमारा नौजवान पक्की नौकरी चाहता है.