लखनऊ: उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव 2024 के चौथे चरण के चुनाव प्रचार में कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, सांसद राहुल गांधी व प्रियंका गांधी वाड्रा के अलावा कई बड़े कांग्रेसी नेता शामिल होंगे।
कांग्रेस ने गुरुवार को चौथे चरण के लिए अपने 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है। प्रदीप नरवाल के स्थान पर नीलांशु चतुर्वेदी का नाम सूची में शामिल किया गया है। चौथे चरण के चुनाव में शाहजहांपुर, खीरी, धौरहरा, सीतापुर, हरदोई, मिश्रिख, उन्नाव, फर्रुखाबाद, इटावा, कन्नौज, कानपुर, अकबरपुर व बहराइच में 13 मई को मतदान होगा।
कांग्रेस की लिस्ट में इन नेताओं के नाम
कांग्रेस की ओर से जारी लिस्ट में मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका वाड्रा, अविनाश पांडेय, अजय राय, आराधना मिश्रा मोना, सलमान खुर्शीद, अशोक गहलोत, प्रमोद तिवारी, सचिन पायलट, निर्मल खत्री, राज बब्बर, डॉ. पीएल पुनिया, अजय कुमार लल्लू, दीपेंदर हुडा, प्रदीप माथुर, विवेक बांसल, नसीमुद्दीन सिद्दीकी, संजय कपूर, इमरान प्रतापगढ़ी, जफर अली नकवी, रवि वर्मा, इमरान किदवई, वीपी सिंह, धीरज गुर्जर, नीलांशु चतुर्वेदी, तौकीर आलम, नकुल दुबे, हाजी इकराम, राजेश लिलोथिया, सुप्रिया श्रीनेत, हरेन्द्र अग्रवाल, अफरोज अली खान, दीपक सिंह, इमरान मसूद, नदीम जावेद, राजकुमार रावत, योगेश दीक्षित व योगेश मिश्रा के नाम शामिल किए गए हैं।